Advertisement
निगम देगा दो चलंत शौचालय
भागलपुर : शहर के मुख्य बाजार में शौचालय की कमी को देखते हुए महानगरीय तर्ज पर नगर निगम चलंत शौचालय लगायेगा. शहर के मुख्य बाजार में एक भी शौचालय नहीं हैं, जिससे खरीदारी करने वाले लोगों को काफी परेशानी होती थी. लोगों की परेशानी को देखते हुए निगम ने यह पहल की है. चलंत शौचालय […]
भागलपुर : शहर के मुख्य बाजार में शौचालय की कमी को देखते हुए महानगरीय तर्ज पर नगर निगम चलंत शौचालय लगायेगा. शहर के मुख्य बाजार में एक भी शौचालय नहीं हैं, जिससे खरीदारी करने वाले लोगों को काफी परेशानी होती थी. लोगों की परेशानी को देखते हुए निगम ने यह पहल की है.
चलंत शौचालय का टेंडर लिये कंपनी दिल्ली से दो आठ व 10 सीडेट चलंत शौचालय ला रही है. इस महीने से इसे शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में लगा दिया जायेगा. एक शौचालय को नगर निगम अपने परिसर में रखेगा, ताकि किसी को जरूरत पड़ने पर उसे यह सुविधा मुहैया करायेगा. एक शौचालय की कीमत सात लाख रुपये हैं.
इस शौचालय से निगम पीपीपी मोड पर चलाने पर विचार कर रहा है, ताकि निगम को आय की प्राप्ति हो सके. यह सुविधा सूबे के कई निगम में नहीं हैं. मेयर दीपक भुवानिया ने बताया कि शहर के मुख्य बाजार में आने वाले लोगों की समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया है.चलंत शौचालय होने से लोगों की परेशानी बहुत हद तक दूर होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement