Advertisement
एनएच विभाग ने तैयार किया स्टेटमेंट ऑफ फैक्ट्स
भागलपुर : एनएच 80 ऊंचा निर्माण मामले में एनएच विभाग ने स्टेटमेंट ऑफ फैक्टस तैयार कर लिया है. स्टेटमेंट ऑफ फैक्ट्स ही दो फीट ऊंची सड़क निर्माण के मामले से परदा उठायेगा. शहर के अंदर लोहिया पुल से इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच सात किमी की सड़क को जगह-जगह दो फीट ऊंचा करने के मामले में […]
भागलपुर : एनएच 80 ऊंचा निर्माण मामले में एनएच विभाग ने स्टेटमेंट ऑफ फैक्टस तैयार कर लिया है. स्टेटमेंट ऑफ फैक्ट्स ही दो फीट ऊंची सड़क निर्माण के मामले से परदा उठायेगा. शहर के अंदर लोहिया पुल से इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच सात किमी की सड़क को जगह-जगह दो फीट ऊंचा करने के मामले में एनएच विभाग अगले सप्ताह हाइकोर्ट में स्टेटमेंट ऑफ फै क्ट्स पेश करेगा. इसके अनुमोदन के लिए अभियंता प्रमुख सह अपर आयुक्त सह विशेष सचिव लक्ष्मी नारायण दास को भेजा गया है.
पटना के अधिकारियों की मानें तो स्टेटमेंट ऑफ फैक्ट्स में कई चीजों को शामिल किया गया है. इसमें जलजमाव से निजात, जाम की समस्या से सड़क बनाने में परेशानी आदि कारणों को शामिल किया गया है. पटना उच्च न्यायालय ने जिलाधिकारी और एसएसपी को इस बारे में नोटिस जारी किया है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी और न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह की खंडपीठ ने उक्त दोनों अधिकारियों को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है. कोर्ट ने नेशनल हाइवे के अफसरों को भी तलब किया है.
जहां-जहां बनी पीसीसी, ऊंची हो गयी सड़क : लोहिया पुल से लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच सात किमी लंबी सड़क के निर्माण कार्य के दौरान तीन जगहों पर डेढ़ किमी में पीसीसी बनी है और सड़क ऊंची हो गयी है. पटल बाबू रोड में करीब 600 मीटर, बड़ी पोस्ट ऑफिस के सामने 300 मीटर एवं रानी तालाब के सामने 600 मीटर में पीसीसी सड़क बनी है.
निर्माण को लेकर हुआ था सबसे ज्यादा विरोध
पटल बाबू रोड और जेल रोड के निर्माण को लेकर सबसे ज्यादा विरोध हुआ था. दुकानदारों द्वारा काम रोक देने के बाद अर्धनिर्मित कार्य को लेकर जाम की स्थिति बन गयी थी, जिससे कांट्रैक्टर को फिर से काम करने कहा गया था. निर्माण का कार्य 27 दिसंबर से 15 फरवरी के बीच हुआ था.
अभियंताओं और ठेकेदार पर हो सकती कार्रवाई
पुरानी सड़क उखाड़ कर नयी सड़क बनानी थी लेकिन ऐसा नहीं करने से सड़क ऊंची हो गयी. इस मामले में एनएच के अभियंताओं और कांट्रैक्टर पर कार्रवाई हो सकती है. निर्माण का कार्य सहायक अभियंता अजय कुमार पांडेय और कनीय अभियंता विभाकर कुमार के कार्यकाल में हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement