25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाइस्ता ने पति पर लगाये कई आरोप

भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र स्थित रहमतबाग नया टोला कबीरपुर निवासी बीबी शाइस्ता के भाई मेराज को उसके पति मिन्टुल्ला और अन्य लोगों ने इतना पीटा की उसकी मौत हो गयी. इस मामले में बीबी शाइस्ता ने अपने पति मिन्टुल्ला पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. गुरुवार को बीबी शाइस्ता अपने भाइयों के साथ एसएसपी […]

भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र स्थित रहमतबाग नया टोला कबीरपुर निवासी बीबी शाइस्ता के भाई मेराज को उसके पति मिन्टुल्ला और अन्य लोगों ने इतना पीटा की उसकी मौत हो गयी. इस मामले में बीबी शाइस्ता ने अपने पति मिन्टुल्ला पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. गुरुवार को बीबी शाइस्ता अपने भाइयों के साथ एसएसपी के जनता दरबार में पहुंची थी. उसने अपने आवेदन में लिखा है कि उसका पति मिन्टुल्ला उसकी ईल और अंतरंग तसवीरें मोबाइल से लेकर मोहल्ले वालों को दिखाता है.
मिन्टुल्ला पर शाइस्ता ने आरोप लगाया कि वह अप्राकृतिक यौनाचार के लिए भी उस पर दबाव बनाता है. उसने पति पर मारपीट करने और दहेज की मांग करने का भी आरोप लगाया. एसएसपी ने उसे महिला थाना जाने के लिए कहा था. शाइस्ता के परिजनों ने बताया कि महिला थाना में उससे कहा गया था किशाम में एसआइ घटनास्थल पर जायेंगे लेकिन वहां कोई नहीं गया. शनिवार को मधुसूदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
अपनी चार महीने की बेटी को पटक कर मार डाला था:
बीबी शाइस्ता ने बताया कि दो साल पहले उसके पति मिन्टुल्ला ने अपनी चार महीने की बेटी को गुस्से में पटक कर मार डाला था. 2011 में भी शाइस्ता ने मिन्टुल्ला पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए केस किया था. मामला महिला कोषांग में गया था और दोनों के बीच समझौता हो गया. फिलहाल शाइस्ता और मिन्टुल्ला के चार बच्चे हैं उनमें दो बेटा और दो बेटी है.
मेराज के परिवार का भरण पोषण कौन करेगा : 48 साल के मेराज की गुरुवार की रात को मौत हो गयी. उसकी पत्नी रुखसाना ने बताया कि उसके नौ बच्चे हैं. घर में एक मात्र मेराज ही कमाने वाला था. अब मेराज के परिवार जनों के भरण पोषण पर सवाल उठ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें