भागलपुर: जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मंगलवार को डेंगू के छह नये मरीज भरती हुए. नये मरीजों में एक, वरुण यादव (28) पिता कौशलेंद्र प्रसाद सुलतानगंज के निवासी हैं. वरुण को 4-5 दिनों से बुखार रहने के कारण डॉ डीपी सिंह की निजी क्लिनिक में इलाज करा रहे थे. उनकी तबीयत लगातार बिगड़ने के कारण सोमवार देर रात जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. कौशलेंद्र का प्लेटलेट्स 59 हजार है. दूसरा, टीएनबी में पढ़ाई कर रहा छात्र चंदन (20) पिता जितेंद्र ठाकुर रानी तालाब का रहनेवाला है. 4-5 दिन पहले उसे आउटडोर में दिखाया था.
तीसरा, नूतन देवी पति पंकज यादव बड़ी खंजरपुर की हैं. इन्हें 10-12 दिनों से फीवर थी. चौथा, सीमा गुप्ता पति पंकज गुप्ता नारायण कॉलोनी, मायागंज की रहने वाली है. सीमा का प्लेटलेट्स 1 लाख 49 हजार है. पांचवां, चांदनी कुमारी पिता सुरेंद्र राय जो समस्तीपुर की रहने वाली है.
चांदनी दिल्ली के जंगपुरा में रहती थी, वहीं डेंगू हो गया. छठा, राधेश्याम मंडल पिता महेंद्र मंडल हसडीहा दुमका के रहने वाले हैं. राधेश्याम राजस्थान कोटा अपने भाई से मिलने गया था, वहीं डेंगू हो गया. सभी मरीजों का इलाज जेएलएनएमसीएच के डेंगू वार्ड में किया जा रहा है. बता दें कि डेंगू वार्ड में 16 मरीज हो जाने के कारण डेंगू वार्ड के दोनों कमरे फुल हो गये हैं. गौरतलब है कि अब तक डेंगू मरीजों की कुल संख्या 24 हो गयी है.
डेंगू से जागरूकता के लिए लगेंगे चौपाल : सिविल सजर्न ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ ब्रजेश मेहरोत्र के साथ हुई बैठक में निर्देश दिया गया है कि डेंगू व जापानी इंसेफ्लाटिस से पीड़ित मरीजों को अगर समय से अस्पताल पहुंचा दिया जाये, तो मरीज को कोई खतरा नहीं होता है. लेकिन अगर मरीज को अस्पताल पहुंचाने में देर हो जाती है, तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो जाता है. इस संबंध में जागरूकता के लिए आशा के माध्यम से डेंगू व जापानी इंसेफ्लाइटिस बीमारी के लिए चौपाल लगाये जाने का निर्देश दिया है.