24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुकंपा पर बेटे की नौकरी के लिए महिला ने किया हंगामा

भागलपुर: जिलाधिकारी आदेश तितरमारे के जनता दरबार में गुरुवार को पीरपैंती निवासी महिला सावित्री देवी ने अपने बेटे पंकज कुमार को अनुकंपा पर नौकरी देने की मांग को लेकर हंगामा किया. सावित्री देवी का आरोप था कि वे इस संबंध में कई बार जनता दरबार में गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन अब तक इस पर […]

भागलपुर: जिलाधिकारी आदेश तितरमारे के जनता दरबार में गुरुवार को पीरपैंती निवासी महिला सावित्री देवी ने अपने बेटे पंकज कुमार को अनुकंपा पर नौकरी देने की मांग को लेकर हंगामा किया. सावित्री देवी का आरोप था कि वे इस संबंध में कई बार जनता दरबार में गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पीरपैंती थाना के एकचारी ओपी में काम करनेवाले जिच्छू मंडल की अपराधियों ने पांच अगस्त 1997 को हत्या कर दी थी. हत्या के बाद से उसकी पत्नी सावित्री देवी अपने बेटे पंकज कुमार को अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग कर रही है. इस पर डीएम ने सावित्री देवी के बेटे को बुलाया और कुछ सवाल किये. उसके बाद डीएम ने कहा कि चौकीदारी को लेकर कोई कागजात प्रस्तुत करने पर ही उसे अनुकंपा पर नौकरी दी जा सकती है.

वहीं भागलपुर के रमेश दास ने अपने लड़के मदन कुमार के बाल सुधार गृह भागलपुर से गायब होने का सनसनीखेज खुलासा किया. उन्होंने कहा कि साढ़े तीन माह पहले उसका लड़का भटकते हुए राजस्थान चला गया था. वहां से 9 अगस्त से राजस्थान पुलिस लड़के को बाल सुधार गृह के हवाले कर दिया.

जब वे 10 अगस्त को बाल सुधार गृह गये. जहां उन्होंने परिसर में उसे नाश्ता करते हुए देखा. लेकिन जब वे दोबारा गये तो वहां के पदाधिकारियों ने मदन कुमार के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की. रमेश दास ने मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की. डीएम के जनता दरबार में गुरुवार को 80 आवेदन पत्र आये. इनमें अधिकतर आवेदन पत्र बिजली, भूमि विवाद से जुड़े हुए थे. दरबार में आयी शिकायतों पर डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को जांच कर निबटारा करने का आदेश दिया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक, अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें