11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 दिन में रिजल्ट देने का था विवि का दावा, चार माह बीत गये

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बैचलर पार्ट थ्री आर्ट्स के रिजल्ट का इंतजार 28,166 छात्रों को है. इन छात्रों की परीक्षा 15 अप्रैल से छह मई तक चली थी. परीक्षा बीते चार माह हो गये. रिजल्ट का कोई अता-पता नहीं है, जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने 45 दिन में रिजल्ट प्रकाशित करने का दावा किया […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बैचलर पार्ट थ्री आर्ट्स के रिजल्ट का इंतजार 28,166 छात्रों को है. इन छात्रों की परीक्षा 15 अप्रैल से छह मई तक चली थी. परीक्षा बीते चार माह हो गये.
रिजल्ट का कोई अता-पता नहीं है, जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने 45 दिन में रिजल्ट प्रकाशित करने का दावा किया था. दूसरी ओर देखा जाये, तो रिजल्ट तैयार करने में न तो आंदोलन का व्यवधान हुआ है और न ही लंबे हड़ताल का कोई प्रभाव पड़ा है.
कई छात्रों का कहना है कि रिजल्ट नहीं मिलने से इस बीच कई परीक्षाओं में शामिल होने से वे वंचित हो गये और किसी दूसरे विवि में नामांकन भी नहीं करा सके.
विवि की यह है तैयारी : टेबलेशन सेंटर के डायरेक्टर डॉ ज्योतिंद्र चौधरी ने बताया कि 10 हजार छात्रों के रिजल्ट की क्रॉस चेकिंग शुरू कर दी गयी है. इसमें दो दिन लगेंगे. रिजल्ट प्रिंटिंग करने के लिए विवि भेज दिया जायेगा. इसमें स्थानीय व निकटवर्ती कॉलेजों का रिजल्ट शामिल है.
एक सप्ताह में अन्य के रिजल्ट :स्थानीय व आसपास के कॉलेजों के रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद अन्य कॉलेजों का रिजल्ट तैयार किया जायेगा. इसे प्रकाशित करने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा.
उधर हड़ताल, इधर टेबलेशन : एक तरफ विश्वविद्यालय से लेकर कॉलेजों तक में हड़ताल चल रही थी. विवि के कर्मचारी ट्रेड यूनियन के आह्वान पर हड़ताल का समर्थन करते हुए धरना पर बैठे थे. कॉलेजों में भी कर्मचारी धरना पर बैठे हुए थे, लेकिन टेबलेशन सेंटर में टेबलेशन कार्य बुधवार को चल रहा था.
उत्तरपुस्तिका की फोटो कॉपी कल से मिलेगी
जिन छात्रों ने उत्तरपुस्तिका की फोटो कॉपी के लिए आवेदन किया है, उनकी कॉपी एकत्रित कर ली गयी है. चार सितंबर से छात्रों को टेबलेशन सेंटर पर फोटो कॉपी मिलनी शुरू हो जायेगी.
यहां करे इ-मेल
पार्ट वन परीक्षा 2014 की कोई भी शिकायत के निवारण के लिए एडमिट कार्ड, अंक पत्र व केंद्राधीक्षक की रिपोर्ट संलग्न कर यहां इ-मेल करें :

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें