30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तातारपुर थाना क्षेत्र के विक्रमशिला कॉलोनी के उमाशंकर की बेटी है किशोरी

भागलपुर : खलीफाबाग स्थित एक कपड़े की दुकान में काम करने वाली 15 साल की नाबालिग किशोरी मंगलवार रात लगभग पौने आठ बजे से गायब है. ततारपुर थाना क्षेत्र के विक्रमशिला कॉलोनी में रहने वाली किशोरी के माता-पिता ने बताया कि उसने मंगलवार को दुकान के मालिक से सैलरी मांगी. उसे सैलरी के लिए सोना […]

भागलपुर : खलीफाबाग स्थित एक कपड़े की दुकान में काम करने वाली 15 साल की नाबालिग किशोरी मंगलवार रात लगभग पौने आठ बजे से गायब है. ततारपुर थाना क्षेत्र के विक्रमशिला कॉलोनी में रहने वाली किशोरी के माता-पिता ने बताया कि उसने मंगलवार को दुकान के मालिक से सैलरी मांगी. उसे सैलरी के लिए सोना पट्टी स्थित दुकान भेज दिया गया.
वहां से उसने चार हजार रुपये सैलरी ली और उसके बाद से वह कहां है किसी को नहीं पता. कोतवाली थाना में किशोरी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है.
पापा साथ लेकर आते थे घर. किशोरी के पिता उमाशंकर गुप्ता खलीफाबाग चौक स्थित न्यू लाइट ऑप्टिकल में काम करते हैं.
उन्होंने बताया कि काम खत्म होने के बाद वह अपनी बेटी को भी साथ लेकर घर जाता था. मंगलवार को जब बेटी को उसके पास आने में देरी हुई, तो उसने पता करना शुरू किया तो पता चला कि वह सैलरी लेकर निकल चुकी है. मंगलवार को सभी रिश्तेदारों और परिचित लोगों से बेटी के बारे में पूछने के बाद बुधवार को पुलिस के पास किशोरी के माता-पिता पहुंचे.
तीन बेटियां ही हैं उमाशंकर को. ततारपुर थाना क्षेत्र के उमाशंकर और माया देवी को तीन बेटियां ही हैं. गायब किशोरी बड़ी बेटी है. घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से ही बेटी को भी काम पर लगाया था. दोनों थानों के बीच चक्कर लगाते वक्त उमाशंकर की दोनों छोटी बेटियां भी साथ थी.
दो थानों के बीच भटकते रहे माता-पिता
किशोरी के माता-पिता का कहना है बेटी के गायब होने की रिपोर्ट लिखाने वे तातारपुर थाना गये थे. वहां उन्हें बोल दिया गया कि मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है इसलिए वहीं जाकर रिपोर्ट लिखवानी पड़ेगी. उसके बाद वे कोतवाली थाना आये. कोतवाली थाना में उनसे कहा गया कि वे ततारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं इसलिए उन्हें वहीं जाकर रिपोर्ट दर्ज करानी होगी.
किशोरी के माता-पिता फिर से तातारपुर थाना गये. तातारपुर थाना से उन्हें फिर से लौटा दिया गया और कहा गया कि जिस थाना क्षेत्र में घटना घटती है वहीं जाकर रिपोर्ट लिखानी होगी. किशोरी के माता-पिता फिर से कोतवाली थाना पहुंचे. किशोरी के पिता ने बताया कि डीएसपी के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली थाने में रात लगभग 11.30 बजे रिपोर्ट दर्ज की गयी.
आदमपुर का सोनू 30 अगस्त से गायब
भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के शिवचंद्र बनर्जी रोड के रहने वाले अजय कुमार मुमरू का 15 साल का बेटा सोनू कुमार मुमरू 30 अगस्त की शाम लगभग 5 बजे से गायब है. सोनू के पिता का कहना है कि सोनू 30 की शाम अपने दोस्त से मिलने की बात कह कर निकला था.
उसके बाद से वह घर वापस नहीं आया. सभी रिश्तेदारों और दोस्तों को फोन करने के बाद भी सोनू का पता नहीं चल पाया. सोनू संत जोसेफ में आठवीं क्लास का छात्र है. सोनू के पिता अजय कुमार मुमरू, झाझा में केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग में हेड हवलदार के पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें