Advertisement
फिर मिट सकता है रानी दियारा का अस्तित्व
पीरपैंती : गंगा के जलस्तर में हो रही कमी के साथ ही प्रखंड के रानी दियारा में कटाव तेज हो गया है. यहां के आबादी वाले क्षेत्र से मात्र 50 फीट से 200 फीट तक कटाव हो रहा है. इससे ग्रामीण दहशत में हैं. वर्ष 1990 में गंगा में विलीन हो गया था पूरा गांव […]
पीरपैंती : गंगा के जलस्तर में हो रही कमी के साथ ही प्रखंड के रानी दियारा में कटाव तेज हो गया है. यहां के आबादी वाले क्षेत्र से मात्र 50 फीट से 200 फीट तक कटाव हो रहा है. इससे ग्रामीण दहशत में हैं.
वर्ष 1990 में गंगा में विलीन हो गया था पूरा गांव : वर्ष 1990 में कटाव के कारण ही पुराना रानी दियारा गांव गंगा में विलीन हो गया था. वहां से करीब चार किमी दक्षिण में तीन हजार की आबादी वाला वर्तमान रानी दियारा गांव बसा था.
एक बार फिर जिस रफ्तार से कटाव गांव की ओर बढ़ रहा है, इससे एक बार फिर से इस गांव का अस्तित्व खत्म होने की आशंका बढ़ गयी है. ग्रामीणों को एक बार फिर से विस्थापन का डर सता रहा है. अब तक 50 से अधिक परिवार अपने-अपने घर तोड़ कर बांस-बल्ला छप्पर के सामान व घर के सारे सामान लेकर अन्यत्र पलायन कर चुके हैं. गांव के पूरब महंत स्थान के पास कटाव का रुख खतरनाक हो गया है.
कटाव निरोधी काम में हुई लूट : जिप सदस्य सरयुग मंडल ने बाढ़ आने से पहले ही कटाव निरोधी काम कराने की मांग जिला से लेकर राज्य स्तर के पदाधिकारियों से की थी. ग्रामीणों का कहना है कि कटाव निरोधी काम कराया, गया लेकिन काम कम और पैसे की लूट अधिक हुई.
कहते हैं अभियंता
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता जगदानंद राम ने बताया कि फिलहाल कटाव की तीव्रता पर अंकुश लगाने के लिए बंबू रोल का डलवाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement