Advertisement
पीएम के आने से पहले ठप हुआ फीडर
भागलपुर: प्रधानमंत्री की रैली में आते ही 1.10 बजे आदमपुर थाने के सामने तीन इंश्यूलेटर फटा व तार गिर सड़क पर आ गया. इससे नयाबाजार फीडर क्षेत्र के बूढ़ानाथ, नयाबाजार, गोला घाट, खरमनचक सहित दर्जनों मुहल्ले की बिजली अचानक ठप हो गयी. लाइन मैन ने ढ़ाई बजे इंश्यूलेटर बदल दिया, लेकिन फ्रेंचाइजी कंपनी ने बिजली […]
भागलपुर: प्रधानमंत्री की रैली में आते ही 1.10 बजे आदमपुर थाने के सामने तीन इंश्यूलेटर फटा व तार गिर सड़क पर आ गया. इससे नयाबाजार फीडर क्षेत्र के बूढ़ानाथ, नयाबाजार, गोला घाट, खरमनचक सहित दर्जनों मुहल्ले की बिजली अचानक ठप हो गयी. लाइन मैन ने ढ़ाई बजे इंश्यूलेटर बदल दिया, लेकिन फ्रेंचाइजी कंपनी ने बिजली चालू करने का निर्देश नहीं दिया, जिससे ढ़ाई घंटे बाद भी बिजली बंद रह गयी.
रैली समाप्त होने पर कटी जेल रोड की बिजली: पीएम की रैली समाप्त होने पर एहतियात को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी ने जेल रोड की बिजली बंद कर दी. भीड़ छटने पर आपूर्ति बहाल हुई.
फ्रेंचाइजी कंपनी की विज्ञप्ति में सब कुछ ओके
पीएम की रैली समाप्त होने के बाद फ्रेंचाइजी कंपनी ने खुद की पीठ थपथपाते हुए विज्ञप्ति जारी किया, जो बिल्कुल हास्यास्पद था. रैली के दौरान उन्हें पूरे शहर में बिजली आपूर्ति को ओके बताया,जबकि शहर के अधिकतर इलाके बिना बिजली के रहे.
रैली की भीड़ सड़क पर रहने से नया बाजार फीडर की बिजली का ट्रायल नहीं लिया गया. इस दौरान तार टूट कर गिरने का खतरा था. जबकि लाइन ढ़ाई घंटे में दुरुस्त कर लिया गया था.
दीपक बडौनी
सीइओ, बीइडीसीपीएल (फ्रेंचाइजी कंपनी)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement