राजद नेता ने कहा है कि भाजपा द्वारा भागलपुर में आयोजित परिवर्तन रैली दरअसल में कटाक्ष रैली में तब्दील हो गयी. प्रधानमंत्री जी ने अपने पूरे भाषण में कटाक्ष करने के अलावा कुछ भी नहीं कहा. बिहार के लोग अब उनके जुमलेबाजी को सुनना नहीं चाहते जिसकी वजह से पिछले तीन रैलियों की तुलना में मंगलवार को उपस्थिति काफी कम थी.
बिहार के लोग उम्मीद करते थे कि बिहार के मुख्यमंत्री के बारे में किये गये अपमानजनक टिप्पणी के बारे में आज की सभा में माफी मांग कर बिहारियों के भावना का सम्मान करेंगे. ऐसा भी वे नहीं कर सके. सभा में लोगों की काफी कम उपस्थिति से उनके चेहरे पर तनाव की झलक स्पष्ट दिख रही थी.