28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री का भागलपुर दौरा घोर निराशाजनक : राजद

पटना. राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि प्रधानमंत्री के दौरे को जिस प्रकार भाजपा वालों ने प्रचारित किया था उससे भागलपुर वालों को लग रहा था कि प्रधानमंत्री जी उन्हें कोई विशेष उपहार देंगे. उन्हें निराश होना पड़ा. जनता को प्रधानमंत्री के कटाक्षपूर्ण भाषण सुनने के अलावा कुछ नहीं मिला. राजद नेता […]

पटना. राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि प्रधानमंत्री के दौरे को जिस प्रकार भाजपा वालों ने प्रचारित किया था उससे भागलपुर वालों को लग रहा था कि प्रधानमंत्री जी उन्हें कोई विशेष उपहार देंगे. उन्हें निराश होना पड़ा. जनता को प्रधानमंत्री के कटाक्षपूर्ण भाषण सुनने के अलावा कुछ नहीं मिला.

राजद नेता ने कहा है कि भाजपा द्वारा भागलपुर में आयोजित परिवर्तन रैली दरअसल में कटाक्ष रैली में तब्दील हो गयी. प्रधानमंत्री जी ने अपने पूरे भाषण में कटाक्ष करने के अलावा कुछ भी नहीं कहा. बिहार के लोग अब उनके जुमलेबाजी को सुनना नहीं चाहते जिसकी वजह से पिछले तीन रैलियों की तुलना में मंगलवार को उपस्थिति काफी कम थी.

बिहार के लोग उम्मीद करते थे कि बिहार के मुख्यमंत्री के बारे में किये गये अपमानजनक टिप्पणी के बारे में आज की सभा में माफी मांग कर बिहारियों के भावना का सम्मान करेंगे. ऐसा भी वे नहीं कर सके. सभा में लोगों की काफी कम उपस्थिति से उनके चेहरे पर तनाव की झलक स्पष्ट दिख रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें