19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष कर रहा अनर्गल प्रलाप : विजय चौधरी

पटना. जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बढ़ चला बिहार अभियान के खिलाफ भाजपा नेता द्वारा दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बढ़ चला बिहार अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है. अभियान के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता से प्राप्त फीडबैक के आधार पर आगामी दस वर्षों […]

पटना. जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बढ़ चला बिहार अभियान के खिलाफ भाजपा नेता द्वारा दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बढ़ चला बिहार अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है. अभियान के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता से प्राप्त फीडबैक के आधार पर आगामी दस वर्षों का बिहार कैसा हो इसके लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है.

विजन डॉक्यूमेंट बिहार के विकास हेतु योजना तय करने में सहायक होगा. श्री चौधरी ने कहा कि बिहार के बेहतर भविष्य के लिए वर्तमान सरकार द्वारा तैयार किये जा रहे विजन डॉक्यूमेंट से भाजपा नेताओं को क्या परेशानी है. यह समझ से परे है. भाजपा नेता को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे बिहार के बेहतर भविष्य के लिए की जा रही कार्रवाई के विरूद्ध हैं. अभियान में गांव में जनता से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को जानने व उनके इच्छा के अनुसार स्थानीय विकास की प्राथमिकताओं के निर्धारण हेतु फीड बैक लिया जाता है.

बिहार विाकस संवाद के माध्यम से बुद्धिजीवियों, छात्रों, बिहार निवासी अप्रवासी भारतीय आदि से बिहार के विकास की ओर अधिक गति प्रदान करने के उद्देशय़ से फीड बैक प्राप्त किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार आम अवाम से पूछ कर उनकी इच्छा के अनुकूल योजनाओं व कार्यक्रमों को भविष्य में चलाने हेतु संवाद स्थापित कर रही है तो इसमें भाजपा नेता को क्या परेशानी है. भाजपा नेता के बयान को स्पष्ट करते हुए कहा कि बढ़ चला बिहार अभियान के संचालन में पूर्ण रूप से पारदर्शिता रखी गयी है. उक्त अभियान के तहत किये गये कार्यों के नियमानुकूल भुगतान की कार्रवाई चल रही है. बढ़ चला बिहार अभियान के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों में संपादित कार्यों व उसके भुगतान के लिए सभी जिला को सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा दिशा निदेश जारी किया गया है. उसके तहत कार्रवाई चल रही है. इसके लिए न तो किसी पदाधिकारी पर दबाव है ना ही अनुचित तरीके से भुगतान किया जा रहा है.

श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा नेता द्वारा इस मामले में अनर्गल प्रलाप किया जा रहा है. अनावशय़क रूप से अधिकारियों को चेतावनी देकर भय व दहशत का माहौल कायम करने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें