सजर्न डॉ संजय सिंह ने कहा कि बहुत दिनों के बाद कोई प्रधानमंत्री भागलपुर आ रहे हैं, इसलिए उम्मीद है कि शहर के लिए कई प्रकार की घोषणाएं होंगी. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि भागलपुर वासियों की सुविधा की दृष्टि से एक एम्स सेंटर यहां भी खुले.
साथ ही हवाई सेवा और राजधानी ट्रेन की सुविधा भी शहर के लोगों को मिलनी चाहिए. जेएलएनएमसीएच के डॉ विनय कुमार का कहना है कि भागलपुर में एम्स और ट्रामा सेंटर खुलना अति आवश्यक है और यही पीएम से उम्मीद है. आइएमए की सचिव डॉ प्रतिभा सिंह ने बताया कि एम्स अस्पताल, सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, शहर में हॉस्पिटल की संख्या बढ़ने के साथ-साथ डॉक्टरों की सुरक्षा भी बढ़ायी जानी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ट्रैफिक में सुधार, बाइपास, हवाई सेवा, राजधानी एक्सप्रेस की सुविधा भी शहरवासियों को मिले इसकी उम्मीद है. सदर अस्पताल के डॉ संजय कुमार ने बताया कि पीएम से उम्मीद है कि भागलपुर को रेल डिविजन के अलावा हवाई सेवा की सुविधा को लेकर कोई जरूर घोषणा करेंगे. ऐसी सुविधाएं मिलने से डॉक्टरों के साथ-साथ क्षेत्र के 15 जिले के लोगों को भी बेहतर सुविधा उपलब्ध हो पायेगी.