19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सितंबर से होगी परीक्षा परिवर्तन रैली भी इसी दिन

भागलपुर : जिले के तीन केंद्रों पर एक सितंबर से होने वाली मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग कसमकश में है. इसी दिन पीएम की परिवर्तन रैली है. 1900 परीक्षार्थी अलग-अलग प्रखंड से शहर में परीक्षा देने आयेंगे. दूर दराज से आने वाले परीक्षार्थी व अभिभावक लॉज व धर्मशाला में रुकेंगे. रैली में लाखों […]

भागलपुर : जिले के तीन केंद्रों पर एक सितंबर से होने वाली मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग कसमकश में है. इसी दिन पीएम की परिवर्तन रैली है. 1900 परीक्षार्थी अलग-अलग प्रखंड से शहर में परीक्षा देने आयेंगे. दूर दराज से आने वाले परीक्षार्थी व अभिभावक लॉज व धर्मशाला में रुकेंगे. रैली में लाखों की संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है.
रैली में बाहर से आये समर्थकों को लॉज व धर्मशाला में ठहराने की व्यवस्था की गयी है. छोटे व बड़े वाहन भी कम चलेंगे. इसे लेकर विभाग से लेकर परीक्षार्थियों के होश उड़े हैं. परीक्षा के लिए जिला स्कूल, मारवाड़ी पाठशाला व मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय में केंद्र बनाया गया है. परिवर्तन रैली को लेकर पुलिस बल को जिला स्कूल में ठहराने की व्यवस्था की गयी है.
परीक्षार्थी मो रासिद व सुनील कुमार ने बताया कि रैली से वाहन नहीं चलेंगे. ठहरने के जगह भी बुक हो चुके हैं. ऐसे में नवगछिया, कहलगांव से उस दिन समय से केंद्र पर पहुंचना मुश्किल है. सोमवार की रात में ही छात्र व अभिभावक भागलपुर पहुंच जायेंगे. जगह नहीं मिलने पर उन्हें स्टेशन पर रुकना पड़ेगा.
डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी परेशान नहीं हो. परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है. पूरे सूबे में यह परीक्षा एक सितंबर से हो रही है. एक दिन पूर्व ही शहर के लॉज व धर्मशाला में रूकने की व्यवस्था करें, ताकि निर्धारित समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंच सके. परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. परीक्षा एक से तीन सितंबर तक चलेगी. रोजाना परीक्षा दो पाली में होगी. पहले दिन अंगरेजी व साइंस विषय की परीक्षा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें