पार्टी सूत्रों ने यह भी बताया कि अगर चूनापुर हवाईअड्डा से हेलीकॉप्टर से प्रधानमंत्री नहीं आये तो इमरजेंसी के लिए विक्रमशिला सेतु को पूरी तरह खाली रखा जायेंगे. विक्रमशिला सेतु पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होगी. जिला पुलिस के अलावा पूर्णिया से हवाई अड्डा मैदान तक दिल्ली की एनएसजी की टीम की तैनाती रहेगी. भाषण देने के बाद मोदी हेलीकॉप्टर से चूनापुर हवाईअड्डा से फिर वहीं दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.
Advertisement
सेना के हवाई जहाज से चूनापुर आयेंगे पीएम
भागलपुर: एक सितंबर को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में होनेवाली परिवर्तन रैली के लिए प्रधानमंत्री का जहाज सीधे भागलपुर रनवे पर नहीं उतरेगा. पीएम सेना के विशेष विमान से पहले पूर्णिया के चूनापुर हवाईअड्डा आयेंगे. वहां से सेना के हेलीकॉप्टर से भागलपुर हवाई अड्डा मैदान आयेंगे. पार्टी सूत्रों ने यह भी बताया कि अगर […]
भागलपुर: एक सितंबर को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में होनेवाली परिवर्तन रैली के लिए प्रधानमंत्री का जहाज सीधे भागलपुर रनवे पर नहीं उतरेगा. पीएम सेना के विशेष विमान से पहले पूर्णिया के चूनापुर हवाईअड्डा आयेंगे. वहां से सेना के हेलीकॉप्टर से भागलपुर हवाई अड्डा मैदान आयेंगे.
गेट पर होगा मेटल डिटेक्टर
रैली में आनेवाले लोगों को मुख्य द्वार पर लगे मेटल डिटेक्टर से होकर ले जाया जायेगा. वरीय भाजपा नेता विपिन शर्मा ने बताया कि सभी गेट पर भाजपा के कार्यकर्ता तैनात रहेंगे. लोगों के बीच टोपी और गमछा बांटा जायेगा. उन्होंने बताया कि 31 अगस्त की रात को लखीसराय, मुंगेर, जमुई और शेखपुरा के लोग आ जायेंगे. उनके खाने व रहने की व्यवस्था अच्छी तरह से होगी.
31 अगस्त को आयेंगे केंद्रीय मंत्री
31 अगस्त से केंद्रीय और केंद्रीय राज्य मंत्री का आगमन भागलपुर में होने लगेगा. 31 को केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह, राधा मोहन सिंह, नंद किशोर यादव, राजीव प्रताप रूडी भागलपुर पहुंचेंगे. इसके पूर्व 30 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे और सुशील कुमार मोदी भी आ जायेंगे.
अश्वरोही मैदान में वाहनों की पार्किग
पीएम के वाहन और प्रशासन के आलाधिकारी के वाहन के अलावा एक भी वाहन को हवाईअड्डा मैदान में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय संगठन के नेता और प्रदेश के आये भाजपा पदाधिकारियों के वाहनों को अश्वरोही मैदान में रखा जायेगा. वहां से केंद्रीय मंत्री सभा स्थल जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement