दरअसल, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर प्रेमचंद राय 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गये. उनके रिटायर होने के बाद पुराने पीकेआइ का लॉगिन और पासवर्ड उनके पास ही रह गया. जब उनको फोन कर लॉगिन और पासवर्ड मांगा गया तो उन्होंने यह कह कर बताने से इनकार कर दिया गया कि इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है.
अब विभाग पुराने पीकेआइ का लॉगिन और पासवर्ड लेने के लिए औपचारिक रूप से रिटायर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को पत्र भेजेगा. कुल मिलाकर अब चंपा और भैना पुल का फाइनेंसियल बिड खुलने में कम से कम एक सप्ताह से अधिक का समय लगेगा. बता दें कि भैना व चंपा पुल के निर्माण के लिए दो कांट्रैक्टर एसपी सिंगला और कटिहार की नारायणा दास ने टेंडर डाला है. भैना और चंपा पुल का निर्माण 20.26 करोड़ की लागत से होगा. इसमें भैना पुल के लिए 8.28 करोड़ एवं चंपा के लिए 11.98 करोड़ रुपये शामिल है. भैना पुल के निर्माण कार्य की अवधि 15 माह और चंपा पुल के निर्माण कार्य की अवधि 18 माह निर्धारित की गयी है.