पकड़ा गया अपराधी बरहपुरा उत्तर टोला निवासी पिंटल उर्फ राजा खान है. पुलिस को उसके पास से एक कट्टा, थ्रीनट की तीन गोली व दो मोबाइल बरामद हुआ है. पूछताछ में अपराधी पिंटल ने पुलिस को कई जानकारी दी है. पिंटल ने बताया कि उसके पिता पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. वह मुसलिम डिग्री कॉलेज में पढ़ाई करता है. फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है.
Advertisement
हथियार के साथ अपराधी धराया
भागलपुर: तिलकामांझी चौक स्थित पेट्रोल पंप में लूट की योजना बना रहे अपराधी को सोमवार को तिलकामांझी पुलिस ने हथियार के साथ पंप से कुछ दूरी पर धर दबोचा. अपराधी को पकड़ने के दौरान उसकी पुलिस जवान के साथ उठा पटक भी हुई. हालांकि इस उठा पटक में उसका कुछ साथी वहां से भाग निकला. […]
भागलपुर: तिलकामांझी चौक स्थित पेट्रोल पंप में लूट की योजना बना रहे अपराधी को सोमवार को तिलकामांझी पुलिस ने हथियार के साथ पंप से कुछ दूरी पर धर दबोचा. अपराधी को पकड़ने के दौरान उसकी पुलिस जवान के साथ उठा पटक भी हुई.
हालांकि इस उठा पटक में उसका कुछ साथी वहां से भाग निकला.
इधर, थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पेट्रोल पंप के नजदीक कुछ अपराधी जुटे हैं. इस परटाइगर मोबाइल को पेट्रोल पंप के नजदीक भेजा गया, तो पुलिस को देख कर पिंटल उर्फ राजा खान भागने लगा. टाइगर जवान अजय सिंह व शंकर मंडल ने उसे खदेड़ कर पकड़ा. इस दौरान जवान के साथ उसने उठा-पटक भी की. जबकि उसका कुछ साथी भागने में सफल रहा. पिंटल पूर्व में छिनतई, लूटपाट आदि संगीन मामले में लिप्त रहा है. मारपीट व आपराधिक मामला इशाकचक थाना में दर्ज है. पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. पिंटल के साथियों को भी अविलंब गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement