25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवर्तन रैली: रैली के दिन वन वे रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, इंजीनियरिंग कॉलेज में भी ठहराव

भागलपुर : एक सितंबर को हवाईअड्डा मैदान में होनेवाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पार्किग ओर अन्य तैयारी को लेकर सोमवार को एनडीए का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम आदेश तिररमारे से मिला. भाजपा के वरीय नेता विपिन शर्मा ने बताया कि प्रशासन की ओर से रैली के दिन शेखपुरा, मुंगेर, बांका, जमुई सहित अन्य जिलों […]

भागलपुर : एक सितंबर को हवाईअड्डा मैदान में होनेवाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पार्किग ओर अन्य तैयारी को लेकर सोमवार को एनडीए का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम आदेश तिररमारे से मिला. भाजपा के वरीय नेता विपिन शर्मा ने बताया कि प्रशासन की ओर से रैली के दिन शेखपुरा, मुंगेर, बांका, जमुई सहित अन्य जिलों से आने वाले बड़ी गाड़ियों के लिए सैंडिस मैदान और पूर्णिया, कटिहार,नवगछिया, कहलगांव और पीरपैंती से आने वाली गाड़ियों के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज में ठहराव होगा. वहीं छोटी गाड़ियों के लिए सीएमएस और जिला स्कूल को ठहराव स्थल बनाया गया है.

प्रतिनिधि मंडल में लोजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष संगीता तिवारी, हम के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, रालोसपा के जिलाध्यक्ष नीरज कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय वर्मन, वरिष्ठ भाजपा नेता हरिवंश मणि सिंह, विजय सिंह प्रमुख, डॉ प्रीति शेखर, नरेश चंद्र मिश्र, महानगगर अध्यक्ष विजय साह आदि मौजूद थे.

रैली के दिन ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी चुस्त
रैली के दिन वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा होगी. भाजपा नेता विपिन शर्मा ने बताया कि रैली में भारी वाहनों को देखते हुए जिला प्रशासन यह व्यवस्था लागू करेगी.
रैली में आयेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी आयेंगे. राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बताया कि रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष भी आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी और प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे भी आयेंगे. उन्होंने बताया कि 30 को कई प्रखंडों में बैठकों का दौर चलेगा और रैली की तैयारी पर बैठक होगी. वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सोमवार को रैली की तैयारी और रैली में आने के लिए वाहनों को लेकर बिहपुर और गोपालपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उनके साथ विधान पार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल और प्रदेश सह संगठन मंत्री संजीव चौरसिया, विपिन शर्मा सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
पांच होटल हुए बुक
रैली में आने वाले राष्ट्रीय, प्रदेश नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों को ठहरने के लिए भाजपा ने पांच होटल को बुक किया है. होटल में ठहराने की व्यवस्था करने वाले व्यवस्था प्रभारी विपिन शर्मा और रंजन सिंह ने बताया कि होटल अशोका ग्रांट, राजहंस, साई इंटरनेशनल, पंचवटी आदि कई होटलों में रूम बुक कर लिये गये हैं.
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने घर-घर जाकर दिया निमंत्रण
रैली में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता व रैली प्रभारी सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को मिरजानहाट से भाजपा की टीम के साथ घर -घर जाकर निमंत्रण पत्र दिया और लोगों से रैली में आने का आग्रह किया. मोहद्दीनगर होते हुए अलीगंज चौक पदयात्र पहुंची और सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 166 लाख करोड़ के विशेष पैकेज देकर सूबे में विकास की नयी लकीर खींच लिया. शाहनवाज के साथ विजय साह, प्राणोश राय, नवीन सिंह, मृणाल शेखर सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें