23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल व पीएचसी के डॉक्टरों -नर्सो की छुट्टी रहेगी रद्द

भागलपुर: प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भागलपुर दौरे के मद्देनजर किसी भी प्रकार की आकस्मिक घटना से निबटने के लिए सदर अस्पताल व जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टरों, नर्सो व अन्य स्टाफ की 31 अगस्त व 1 सितंबर की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. सिविल सजर्न शोभा सिन्हा ने बताया कि किसी प्रकार […]

भागलपुर: प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भागलपुर दौरे के मद्देनजर किसी भी प्रकार की आकस्मिक घटना से निबटने के लिए सदर अस्पताल व जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टरों, नर्सो व अन्य स्टाफ की 31 अगस्त व 1 सितंबर की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. सिविल सजर्न शोभा सिन्हा ने बताया कि किसी प्रकार भी आपदा से निबटने के लिए यह निर्णय लिया गया है.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा डॉक्टर, नर्स व सभी स्टाफ दोनों दिन ड्रेस कोड और नेम प्लेट लगा कर आयेंगे. उन्होंने कहा कि भागलपुर के आसपास के पीएचसी सबौर, नाथनगर व गौराडीह को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है. इसके अलावा पीएचसी में हर प्रकार की जीवन रक्षक दवा भी उपलब्ध रखने के लिए कहा गया है.

सदर अस्पताल ने भी गठित की मेडिकल टीम

सिविल सजर्न ने बताया कि दो एंबुलेंस 1011 नंबर और 108 नंबर दोनों को सुरक्षित रखा जायेगा. 1011 में वेटिंलेटर, ईसीजी, एक्स-रे आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा 108 को सपोर्ट में रखा जायेगा. एंबुलेंस 102 आम मरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा एक मेडिकल की टीम भी बना दी गयी है. मेडिकल मोबाइल टीम में डॉ असीम कुमार दास, डॉ विनय कृष्ण सिंह, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ रहेंगे. यहां बता दें कि जेएलएनएमसीएच का एंबुलेंस सभा स्थल पर और सदर अस्पताल का एंबुलेंस सैंडिंस कंपाउंड में तैनात रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें