Advertisement
तीन घंटे तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा बूढ़ानाथ चौक
भागलपुर: ऊपर टोला और दीपनगर के दो गुटों के बीच मारपीट शुरू होने के बाद बूढ़ानाथ चौक के पास दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. दोनों गुटों के लोग इकट्ठा होते गये और हाथ में जो भी आया उससे एक दूसरे को पीटते रहे. पुरुषों को एक दूसरे से भिड़ते देख महिलाएं भी सामने आ […]
भागलपुर: ऊपर टोला और दीपनगर के दो गुटों के बीच मारपीट शुरू होने के बाद बूढ़ानाथ चौक के पास दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. दोनों गुटों के लोग इकट्ठा होते गये और हाथ में जो भी आया उससे एक दूसरे को पीटते रहे. पुरुषों को एक दूसरे से भिड़ते देख महिलाएं भी सामने आ गयीं. स्थिति भयावह होती चली गयी. पुलिस खुद को निसहाय महसूस कर रही थी.
थाना को घेरा, पुलिस थाने के अंदर दुबक गयी : आदमपुर थाना की पुलिस ने मामले को शांत कराना चाही तो उपद्रवियों ने वहां से खदेड़ दिया. यही नहीं लोगों ने पुलिस का आदमपुर थाना तक पीछा किया. पुलिस के अधिकारी और जवानों ने खुद को थाने के अंदर बंद कर लिया. पुलिस थाने में थी और रोड पर उपद्रवियों का आतंक जारी था.
पकड़ो-पकड़ो मारो : थाना का घेराव करने की खबर मिलते ही सिटी एसपी अवकाश कुमार एसडीओ कुमार अनुज, डीएसपी सिटी शहरियार अख्तर और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर राकेश कुमार मौके पर पहुंचे. कुछ ही देर बाद कई थानों की पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी वहां पहुंचे. एएसपी वीणा कुमार भी मौके पर पहुंच गयीं. पहले तो एसडीएम ने माइक पर लोगों से शांत होने और वहां से चले जाने की अपील की. लोगों के पीछे नहीं हटने के बाद एसडीएम और डीएसपी के साथ काफी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया.
काफी दूर तक लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया. रास्ते में जो भी मिला उसपर जम कर लाठी बरसायी. दूसरी तरफ से लोगों ने पत्थरबाजी की. काफी देर तक लाठीचार्ज होता रहा और लोग पुलिस को ललकारते रहे. ऐसी भगदड़ मच गयी कि लोग अपनी जान बचा कर भागते नजर आये. कई के चप्पल तो कई के दूसरे सामान रोड पर बिखरे हुए थे. इस दौरान दर्जनों लोग घायल हो गये.
बियर की बोतल पुलिस पर फेंका : उपद्रवियों ने पुलिस के ऊपर बियर की बोतल फेंकनी शुरू कर दी. पुलिस ने आस-पास के झोपड़पट्टी में घुस कर लोगों को पीटना शुरू कर दिया. बीयर की बोतल फेंक कर जिस घर की तरफ लड़का भागा था पुलिस उस घर में घुसी. एएसपी वीणा कुमार भी उस घर में पहुंची और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया. उसके कुछ ही देर बाद एक पूरा ठेला बियर की बोतल से भरा मिल गया. उस ठेले को ले जा रहे एक पुरुष और महिला ने कहा कि वे बोतल चुन कर ला रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उस ठेले को थाने पहुंचा दिया.
सर.. वे तो चैलेंज दे रहे हैं : पुलिस एक्शन में थी और दूसरी तरफ उपद्रवी मानने को तैयार नहीं थे. पुलिस उपद्रवियों के पास जाती, तो वे भाग जाते और पुलिस के वापस आते ही वे फिर से पुलिस को चुनौती देने लगते. ऐसा होते देख कई जवानों ने अपने अधिकारी से कहा कि लोग उन्हें चैलेंज दे रहे हैं. पुलिस अधिकारी जवानों को समझाने की कोशिश कर रहे थे और बिना आदेश आगे जाने और लाठी चलाने से मना कर रहे थे.
डीएम और एसएसपी भी पहुंचे : स्थिति का जायजा एसएसपी और डीएम लगातार फोन पर ले रहे थे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएम आदेश तितर मारे और एसएसपी विवेक कुमार एक ही गाड़ी में मौके पर पहुंचे. कुछ देर तक दोनों अधिकारी वहां रूके और पूरे मामले को समझा. एसएसपी ने रात में पुलिस की तैनाती करने का आदेश दिया. उसके बाद दोनों अधिकारी वहां से निकल गये.
लाइसेंस रद्द करने पर हो रही थी बात : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिछले साल भी उसी जगह दो गुटों के बीच विषहरी पूजा विसजर्न के दौरान मारपीट हुई थी. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मारपीट करने वाले गुटों से संबंधित पूजा समिति का अगले साल से लाइसेंस रद्द करने की बात कर रहे थे. यह भी कहा जा रहा था कि विसजर्न के लिए बनी शर्तो का उन्होंने पालन नहीं किया.
कुछ नहीं सुनना है, तुरंत हाजत में बंद करो
पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू किया, तो लोग भागते नजर आये. कई ऐसे भी थे, जो मानने को तैयार नहीं थे. कई पुलिस के पास आ धमका. पुलिस के पास जो भी आया पहले तो पिटा और उसके बाद उसे हाजत में बंद करने का फरमान जारी हो गया. एसडीएम ने साफ कह रखा था कि जो पकड़ा जाये उसे तुरंत हाजत में बंद कर दिया जाये.
शाम से ही था माहौल
विषहरी पूजा विसजर्न के दौरान बनने वाले माहौल की झलक बुधवार की शाम में ही दिख गयी थी. विसजर्न के दौरान आम लोगों को भी पीटा गया. शाम लगभग सात बजे नया बाजार चौक पर आदमपुर के अमर सिंह और नाथनगर के अजय को लोगों ने डंडे से पीटा था, जिससे दोनों का सिर फूट गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement