इस पॉलिसी में प्रवेश की आयु 90 दिन से लेकर 50 वर्ष तक है. न्यूनतम परिपक्वता आयु 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष है. वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना बीमाधन का प्रावधान है और पॉलिसी में निवेश और परिपक्वता पर आयकर में छूट उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि इस पॉलिसी में न्यूनतम सालाना प्रीमियम 20 हजार रुपये और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. वार्षिक प्रीमियम पर 10 गुना बीमाधन का प्रावधान है.
उन्होंने बताया कि यह पॉलिसी शेयर मार्केट से लिंक है और बढ़ते हुए बाजार की संभावनाओं को देखते हुए बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना है. धन की सुरक्षा को ध्यान में रख कर एलआइसी ने पहली बार नॉन निगेटिव क्लाउ बैक एडिशन का प्रावधान किया है, जिसमें हर हाल में बीमा धारक की जमा पूंजी वापसी की गारंटी है. एलआइसी की एक मात्र यूनिट लिंक प्लान होने से इस योजना के अत्यंत लोकप्रिय होने की उम्मीद है.
उन्होंने बताया कि इस पॉलिसी के अंतर्गत परिपक्वता पर फंड वेल्यू के बराबर परिपक्वता राशि का भुगतान किया जायेगा. परिपक्वता राशि को एक बार या सटेलमेंट ऑप्सन के तहत इक्वल इंस्टॉलमेंट में दिया जायेगा. मृत्यु की स्थिति में बीमा धन या फंड वेल्यू जो भी अधिक होगा वह भुगतान किया जायेगा. इस बीमा पॉलिसी में अतिरिक्त भुगतान कर दुर्घटना से मृत्यु होने की स्थिति की सुरक्षा प्राप्त की जा सकती है. इस पॉलिसी में तरलता भी है, जिसके कारण जरूरत पर आंशिक राशि प्राप्त की जा सकती है. मौके पर विपणन प्रबंधक मानस रंजन साहू, प्रबंधक ( विक्रय) संजीव कुमार उपस्थित थे.