24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरा शहर मना रहा था जश्न, हर घर पर तिरंगा

भागलपुर : 15 अगस्त 1947 को देश की आजादी के बाद पहली सुबह कैसी थी. उस सुबह से जुड़ी कुछ यादें. टमटम पर बैठ कर पूरे शहर में निकले थे आजादी का जश्न मनाने : मुकुटधारी, 15 अगस्त 1947 को जब देश आजाद हुआ उस दिन व्यवसायी मुकुटधारी अग्रवाल शहर के टीएनबी कॉलेजियेट में कक्षा […]

भागलपुर : 15 अगस्त 1947 को देश की आजादी के बाद पहली सुबह कैसी थी. उस सुबह से जुड़ी कुछ यादें. टमटम पर बैठ कर पूरे शहर में निकले थे आजादी का जश्न मनाने : मुकुटधारी, 15 अगस्त 1947 को जब देश आजाद हुआ उस दिन व्यवसायी मुकुटधारी अग्रवाल शहर के टीएनबी कॉलेजियेट में कक्षा आठ के छात्र थे.
श्री अग्रवाल ने बताया कि अपने साथियों के साथ जश्न मनाने के लिए टमटम पर सवार होकर शहर में निकले. टमटम वाले ने भी उनसे किराया तक नहीं लिया. पूरा शहर जश्न मना रहा था. हर घर पर तिरंगा लहरा था तो हर शहरवासी के चेहरे पर देश के आजाद होने का उल्लास दमक रहा था. श्री अग्रवाल कहते हैं कि अब लोगों में वैसा उत्साह नहीं दिखता है.
लीडरों संग घूम कर मनाया था आजादी का जश्न : अमरनाथ झा
नाथनगर प्रखंड के नसरतखानी निवासी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर नाथ झा ने उस समय के आजादी की लड़ाई लड़ने वाले नेता(लीडर) वीर मिश्र, दयानाथ झा व लोकनाथ शर्मा की अगुवाई में स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ी थी. उस वक्त उनकी उम्र 22 साल थी.
15 अगस्त 1947 की सुबह जैसे ही उनके लीडरों ने बताया कि देश को आजादी मिल गयी है वैसे ही वे खुशी के मारे उछल गये. वे पूरे मुहल्ले में तिरंगा लेकर घूम-घूम कर जश्न मनाने लगे. उन्होंने कहा कि जिनके ऊपर सिस्टम चलाने की जिम्मेवारी हैं उन पर आज भी अंग्रेजीयत हावी है. इससे मुक्त होना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें