मामला लॉज खाली करने का
छात्राओं ने एसएसपी से मिल कर लॉज मालिक व पुत्र की शिकायत की
छात्र संगठन के नेताओं ने लॉज के बाहर हंगामा किया
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर स्थित खुशी लॉज मालिक सहदेव प्रसाद मंडल के पुत्र राजेश मंडल ने लॉज से निकालने के लिए छात्र सिमरन को थप्पड़ जड़ दिया. छात्र के साथ अभद्र व्यवहार किया और छात्राओं को अविलंब लॉज खाली करने की धमकी दी.
घटना गुरुवार रात की है. मामले को लेकर लॉज में रह रही छात्रएं सिमरन कुमारी, मंजू कुमारी, रीना कुमारी, रिंकी कुमारी, आरती कुमारी सहित अन्य छात्राओं ने शुक्रवार को एसएसपी से मुलाकात की और लॉज मालिक के बेटे के खिलाफ आवेदन दिया. छात्राओं का आरोप है कि लॉज मालिक का बेटा दबंगई करता है. किसी को कुछ बताये बिना कभी भी कमरे में घुस जाता है. एसएसपी विवेक कुमार ने छात्राओं को भरोसा दिलाया है कि मारपीट करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी ने बरारी थानाध्यक्ष केके अकेला से बात कर मामलों की रिपोर्ट मांगी है.
घटना की सूचना पाकर छात्र संगठन के नेता रोशन सिंह सहित अन्य नेता लॉज पहुंचे और लॉज मालिक के खिलाफ नारेबाजी की. सूचना पाकर बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. छात्राओं ने पुलिसकर्मियों पर भी अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इधर, पीड़ित छात्र सिमरन सहित अन्य छात्राओं ने बताया कि दो साल से लॉज रह रहे हैं.
लेकिन तीन दिन पूर्व लॉज मालिक सहदेव प्रसाद मंडल ने छात्राओं को कमरा खाली करने के लिए कहा. छात्राओं का कहना था कि अभी परीक्षा भी चल रही है, ऐसे में कमरा खोजने और शिफ्ट करने से परीक्षा प्रभावित हो सकती थी, इसलिए लॉज मालिक से इस माह भर का समय मांगा था. लेकिन लॉज मालिक तुरंत कमरा खाली करने का दबाव बनाने लगे.
गुरुवार को लॉज मालिक के पुत्र राजेश मंडल ने बात करने के लिए बुलाया और इस दौरान गाली-गलौज करने लगा. जब सिमरन ने इसका विरोध किया तो उसे थप्पड़ जड़ दिया. घटना की सूचना सिमरन ने अपने पिता को दी. सुबह जब सिमरन के पिता लॉज मालिक से बात करने पहुंचे तो उनके साथ भी लॉज मालिक और उनके बेटे ने हाथापाई की.
आरोप गलत : इधर लॉज मालिक सहदेव प्रसाद मंडल ने बताया कि तीन माह पहले से छात्राओं को लॉज खाली करने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन छात्रएं लॉज खाली करना नहीं चाहती हैं. छात्राओं द्वारा लगाये गये आरोप सरासर गलत हैं.
आइसा ने की कार्रवाई की मांग
भागलपुर : एक छात्र के साथ र्दुव्यवहार के आरोप में खुशी लॉज के मालिक व उनके बेटे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग एसएसपी से आइसा की राज्य अध्यक्ष रिंकी ने की है. रिंकी व प्रवीण ने आरोप लगाया कि लंबे समय से मांग के बाद भी निजी लॉजों में छात्र-छात्राओं के शोषण-उत्पीड़न रोक लगाने के लिए राज्य सरकार पहल नहीं कर रही है.