भागलपुर : मालदा के लिलुआ में ट्रेनों की बोगियों का होना वाला ओवर हॉलिंग का काम अब भागलपुर रेलवे स्टेशन में होगा. इस पर काम भी शुरू हो गया है. यार्ड के बगल में ओवर हॉलिंग के लिए बड़ा शेड बनाया गया है. इस शेड में मशीन लगी हुई है. इसी मशीन से बोगियों की सर्विस की जाती है.
अभी तक लिलुआ में ही बोगी की सर्विस होती है. अब यहां सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश प्रसाद की देखरेख में किया जा रहा है. हर नौ महीने में बोगियों की ओवर हॉलिंग होती है. भागलपुर में भी कई बोगियों की ओवर हॉलिंग की गयी. यहां सुविधा होने से समय के साथ-साथ ईंधन की बचत हो रही है.