Advertisement
वन विभाग करेगा केस
कूड़ा फेंक आग लगाता रहा निगम, सूख गये दर्जनों पेड़ संजीव भागलपुर : तिलकामांझी-जीरोमाइल सड़क के किनारे पेड़ के नीचे कूड़ा फेंकना नगर निगम को महंगा पड़ सकता है. कूड़ा फेंकने के कारण सूख चुके दर्जन भर पेड़ के मामले को वन विभाग ने गंभीरता से लिया है. वन विभाग ने नगर निगम के खिलाफ […]
कूड़ा फेंक आग लगाता रहा निगम, सूख गये दर्जनों पेड़
संजीव
भागलपुर : तिलकामांझी-जीरोमाइल सड़क के किनारे पेड़ के नीचे कूड़ा फेंकना नगर निगम को महंगा पड़ सकता है. कूड़ा फेंकने के कारण सूख चुके दर्जन भर पेड़ के मामले को वन विभाग ने गंभीरता से लिया है.
वन विभाग ने नगर निगम के खिलाफ मुकदमा ठोंकने की कवायद शुरू कर चुका है. जिला वन पदाधिकारी ने अपने रेंज ऑफिसर को पत्र लिख कर निगम के खिलाफ मुकदमा कराने का निर्देश मांगा है. उसमें उन तमाम पत्रों की प्रतिलिपि को भी संलग्न कर भेजा गया है, जो डीएफओ द्वारा निगम को भेजा जाता रहा है.
शहर में हरियाली से भरे सड़कों की बात की जाये, तो तिलकामांझी-जीरोमाइल और तिलकामांझी-बरारी सड़क का नाम पहले आता है. उसमें भी पिछले कई महीनों से नगर निगम तिलकामांझी-जीरोमाइल सड़क के किनारे पेड़ों के नीचे कूड़ा फेंक रहा है. जब-जब कूड़ा अधिक जमा हो जाता था, उसमें आग लगा कर जलाया जाता रहा.
कभी इस बात का ध्यान नहीं रखा कि पेड़ों और हरियाली का क्या होगा. आज स्थिति यह हो गयी है कि दर्जन भर पेड़ सूख चुके हैं. बरसात में चारों तरफ पेड़ों पर हरियाली छायी है वहीं इन पेड़ों में दो-चारपल्लव भी नहीं आये हैं.
थक गया वन विभाग तब लिया निर्णय
डीएफओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि नगर निगम को तीन बार पत्र लिख कर अनुरोध किया गया कि पेड़ के समीप कूड़ा नहीं फेंकें, लेकिन निगम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. निगम से जवाब मांगा कि किसके आदेश से तिलकामांझी-जीरोमाइल सड़क पर पेड़ के नीचे कूड़ा गिराया जा रहा है. निगम ने कोई जवाब नहीं दिया. आखिरकार रेंज ऑफिसर को पत्र लिख कर निगम के खिलाफ मुकदमा करने का निर्देश मांगा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement