Advertisement
हजारों छात्र नहीं दे सकेंगे बैंकिंग परीक्षा
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से स्नातक पार्ट थ्री के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उन हजारों छात्रों के मंसूबों पर पानी फिर गया, जो इस बार बैंकिंग की परीक्षा में शामिल होना चाहते थे. टीएमबीयू ने पार्ट थ्री का केवल कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया. कुछ ही छात्रों को कंफिडेंशियल मार्क्सशीट प्राप्त हो सका. […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से स्नातक पार्ट थ्री के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उन हजारों छात्रों के मंसूबों पर पानी फिर गया, जो इस बार बैंकिंग की परीक्षा में शामिल होना चाहते थे. टीएमबीयू ने पार्ट थ्री का केवल कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया. कुछ ही छात्रों को कंफिडेंशियल मार्क्सशीट प्राप्त हो सका.
आइबीपीएस पीओ का फॉर्म भरने के लिए स्नातक की योग्यता जरूरी है और दूसरी बात कि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि एक अगस्त तक ही थी. साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट अभी प्रकाशित होना तो दूर की बात, टेबलेशन भी नहीं हुआ है.
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूर्व में यह अधिसूचना जारी की थी कि पार्ट वन व पार्ट टू में प्रोमोटेड छात्र तब तक पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे, जब तक कि वे प्रोमोटेड क्लास की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर जाते. इस निर्णय के तकरीबन दो माह पूर्व कई छात्र संगठनों ने विरोध किया था. प्रशासनिक भवन में हंगामे शुरू हो गये थे.
कुलपति आवास के सामने दिन-रात धरना प्रदर्शन होने के कारण कुलपति का बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. इसके बाद निर्णय हुआ कि प्रोमोटेड छात्र पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल तो कर लिये जायेंगे, लेकिन उनकी परीक्षा और रिजल्ट का प्रकाशन अलग होगा.
ऐसे छात्र तब तक पार्ट थ्री की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पायेंगे, जब तक प्रोमोटेड हुए क्लास की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो जाते. इस पर छात्र संगठनों ने सहमति जतायी थी. प्रतिकुलपति प्रो राय ने कहा कि पूर्व के निर्णय के मुताबिक कॉमर्स का रिजल्ट प्रकाशित हुआ है. उन्होंने कहा कि जब तक पार्ट वन व पार्ट टू का रिजल्ट नहीं मिल जाता, तब तक पार्ट थ्री का रिजल्ट तैयार हो ही नहीं सकता.
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने कहा कि पार्ट थ्री कॉमर्स के रिजल्ट में वैसे 687 छात्र शामिल हैं, जिन्होंने पार्ट वन या पार्ट टू की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है. पार्ट थ्री का रिजल्ट बिना पार्ट वन व पार्ट टू के अंक मिले जारी नहीं किया जा सकता. ऐसे छात्रों को पार्ट वन या पार्ट टू (जिसमें भी प्रोमोटेड हैं) उत्तीर्ण करना जरूरी है. कुलपति ने कहा कि पार्ट थ्री साइंस का रिजल्ट तीन से चार दिनों में प्रकाशित कर दिया जायेगा.
इसके बाद आर्ट्स का रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा. उन्होंने यह बातें शनिवार को टेबलेशन सेंटर का निरीक्षण करने और पार्ट थ्री कॉमर्स के टीआर की पड़ताल करने के बाद पत्रकारों से कही. मौके पर प्रतिकुलपति प्रो एके राय, टेबलेशन डायरेक्टर डॉ ज्योतिंद्र चौधरी और टीएनबी कॉलेज के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ डीएन राय भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement