Advertisement
टीएमबीयू के एमबीए विभाग की वेबसाइट हैक, वेबसाइट खोलते ही संभवत: जापानी लिपि में लिखा खुलता है पेज
संजीव भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) विभाग की वेबसाइट हैक कर ली गयी है. इसे खोलते ही जापानी लिपि में लिखा स्क्रिप्ट का पेज खुलता है. पहले पेज पर सबसे ऊपर बने एक बॉक्स में एक लड़की की छड़ी के साथ तसवीर भी अपलोड है. वैसे यह जांच का […]
संजीव
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) विभाग की वेबसाइट हैक कर ली गयी है. इसे खोलते ही जापानी लिपि में लिखा स्क्रिप्ट का पेज खुलता है. पहले पेज पर सबसे ऊपर बने एक बॉक्स में एक लड़की की छड़ी के साथ तसवीर भी अपलोड है. वैसे यह जांच का विषय है कि वेबसाइट हैक हुआ है या फिर इसका डोमेन एक्सपायर हो गया है.
एक्सपर्ट बताते हैं कि वेबसाइट की सुरक्षा की जिम्मेवारी होगी
उसने ध्यान न दिया हो. एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि वेबसाइट हैक हुआ है, तो इससे एमबीए विभाग की कई गोपनीय जानकारी लिक हो गयी होगी. वेबसाइट जिस संस्था की होती है, उस पर उसी से जुड़ी जानकारी उपलब्ध होती है. ऐसे में विदेशी भाषा में जानकारी होने से इसके हैक होने का संदेह होता है.
पूर्णिया कॉलेज की वेबसाइट भी हुई थी हैक : पूर्णिया कॉलेज की वेबसाइट भी हैक हो गयी थी. हैकर ने इसे हैक कर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा नारा व पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा अपलोड कर दिया था. प्रभात खबर ने यह खबर प्रकाशित की थी और छह दिसंबर को तत्कालीन प्राचार्य डॉ टीवीआरके राव ने घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
एमबीए टीएमबीयू की वेबसाइट खोलने पर जैपनीज स्क्रीप्ट लिखा दिखता है. हमने जब इसकी पड़ताल की, तो इसका सर्वर जापान में होने का उल्लेख मिला. हो सकता है इसकी सुरक्षा नियमित रूप से नहीं की जा रही हो या फिर डोमेन एक्सपायर कर गया हो. इसकी जांच के लिए साइबर सिक्यूरिटी एक्सपर्ट से संपर्क करना चाहिए.
डॉ अमित कुमार, निदेशक, डॉ ए कुमार इंस्टीट्यूट
करीब 10 दिन पहले हमने अपने विभाग की वेबसाइट खोली थी. इसका होम पेज तो खुला था, लेकिन अन्य पेज खोलने पर एरर दिखता था. उसके बाद देखभाल करनेवाली एजेंसी को इसे दुरुस्त करने को कहा था. दोबारा वेबसाइट चेक नहीं किया है. प्रो पवन कुमार पोद्दार, निदेशक, एमबीए विभाग, टीएमबीयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement