Advertisement
पीएचइडी ठेकेदार से 4.90 लाख की लूट
कचहरी चौक से सटे राजहंस होटल के पास घटी घटना भागलपुर : गुरुवार शाम पीएचइडी के ठेकेदार अलीगंज निवासी राजेश कुमार मिश्र से 4.90 लाख रुपये लूट लिए. घटना 7.10 बजे होटल राजहंस के पास घटी. ठेकेदार राजेश कुमार मिश्र का कहना है कि वह होटल राजहंस के पास अपनी बाइक लगा कर भूंजा खरीदने […]
कचहरी चौक से सटे राजहंस होटल के पास घटी घटना
भागलपुर : गुरुवार शाम पीएचइडी के ठेकेदार अलीगंज निवासी राजेश कुमार मिश्र से 4.90 लाख रुपये लूट लिए. घटना 7.10 बजे होटल राजहंस के पास घटी. ठेकेदार राजेश कुमार मिश्र का कहना है कि वह होटल राजहंस के पास अपनी बाइक लगा कर भूंजा खरीदने लगे.
इसी दौरान एक युवक उनकी मोटरसाइकिल की हैंडिल में टंगा पॉलीथिन लेकर भाग गया. पॉलीथिन में रखे साढ़े चार लाख कैश और 40 हजार रुपये का चेक था. थैले में कुछ पासबुक भी थे. राजेश ने बताया कि वह लड़का सफेद रंग की टी-शर्ट और काले रंग की पैंट पहने हुए था.
पॉलीथिन लेकर भागते देखा : राजेश मिश्र ने बताया कि उनकी बाइक की हैंडिल से पॉलीथिन लेकर भागते युवक को उन्होंने देखा. राजेश ने उस युवक के टी-शर्ट और पैंट का रंग भी बताया. राजेश ने कहा कि वह उस युवक को भागते देख रहे थे पर उन्हें समझ नहीं आया कि वे क्या करें. जब तक में वे कुछ सोच पाते युवक वहां से निकल चुका था. अगर उस युवक का उसी समय पीछा करते तो शायद वह पकड़ में आ जाता.
सीसीटीवी फुटेज में कुछ नहीं दिखा : राजेश के पैसे लेकर भागने की घटना का पता चलते ही तिलकामांझी और आदमपुर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला पर उसमें कुछ नहीं दिखा. राजेश मिश्र के बेटे के एक दोस्त ने बताया कि उसने एक लड़के को तेजी से चलते हुए भीखनपुर स्थित मजार के बगल में एक लॉज में जाते देखा.
उसकी बात पर पुलिस उस लॉज में भी गयी. पर वहां भी कुछ नहीं मिला. किसी ने खबर दी कि होटल अशोका ग्रैंड के पास एक युवक शराब पी रहा है जिसके पास कुछ पैसे हैं. पुलिस तुरंत वहां भी पहुंची पर पुलिस को वहां भी कुछ हाथ नहीं लगा. देर रात तक पुलिस लूट करने वाले युवक की तलाशी में छापेमारी करती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement