Advertisement
बिजली संकट बरकरार
भागलपुर : सबौर ग्रिड में बुधवार को सुधार आया तो अब विद्युत उपकेंद्र में गड़बड़ी आ गयी. इससे शहर का बिजली संकट दूर नहीं हुई. शाम सात बजे अचानक अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के यार्ड में 33 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया, जिससे शहर के आधा से अधिक हिस्से सहित दक्षिणी शहर की […]
भागलपुर : सबौर ग्रिड में बुधवार को सुधार आया तो अब विद्युत उपकेंद्र में गड़बड़ी आ गयी. इससे शहर का बिजली संकट दूर नहीं हुई. शाम सात बजे अचानक अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के यार्ड में 33 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया, जिससे शहर के आधा से अधिक हिस्से सहित दक्षिणी शहर की बिजली ठप हो गयी.
यार्ड में तार मिरजानहाट फीडर का टूट कर गिरा और इसके कारण विक्रमशिला, पटल बाबू, आकाशवाणी, कजरैली और हबीबपुर फीडर की बिजली बंद रखी गयी. साथ ही साथ मोजाहिदपुर पावर हाउस की भी बिजली बंद कर दी गयी.
इससे रेलवे और हॉस्पिटल फीडर से स्टेशन चौक, सूजागंज, लोहापट्टी, लेहरी टोला तक इलाका अंधेरे में डूबा रहा. रात 12 बजे से पहले उक्त इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी. उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि फ्रेंचाइजी कंपनी के जीएम बीडी विनोद असवाल, टेक्निकल हेड अमित रंजन को फोन किया, तो उनकी ओर से रिसीव नहीं किया गया.
इधर,गुरूवार शाम 4 बजे से सुलतानगंज बिजली आपूर्ति करने के लिये ग्रिड की क्षमता 75 मेगावाट हो गयी है. मगर अधिकतम खपत 42 मेगावाट होने लगेगी. ग्रिड में अतिरिक्त 50एमवी पावर ट्रांसफॉर्मर लगने से संभव हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement