इसके अलावा ऑपरेशन यानी सजिर्कल इलाज के अलावा सामान्य बीमारी के इलाज भी हेल्थ कार्ड से हो सकेंगे. यह बातें जिलाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद यादव ने समाहरणालय में शुक्रवार को डॉक्टरों व यूनाइटेड हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के पदाधिकारियों के साथ बैठक में कही. इसके अलावा जिलाधिकारी ने यूनाइटेड हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के पदाधिकारियों को फटकार लगायी कि अबतक जिले में 584 बीपीएल हेल्थ कार्ड से मरीजों का इलाज किया गया है, लेकिन डॉक्टरों को पेमेंट नहीं हुआ है. कंपनी को जल्द-से-जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया. यहां बता दें कि डॉक्टरों को करीब 46 लाख 62 हजार रुपये भुगतान किया जाना है.
Advertisement
हेल्थ कार्ड पर अब सरकारी अस्पतालों में भी इलाज
भागलपुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब जिले में हेल्थ कार्ड से सिर्फ प्राइवेट नर्सिग होम में ही नहीं, बल्कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज यानी मायागंज अस्पताल सहित सदर अस्पताल व सभी प्रखंड के पीएचसी में भी उपलब्ध होगा. इसके अलावा ऑपरेशन यानी सजिर्कल इलाज के अलावा सामान्य बीमारी के इलाज भी हेल्थ कार्ड […]
भागलपुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब जिले में हेल्थ कार्ड से सिर्फ प्राइवेट नर्सिग होम में ही नहीं, बल्कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज यानी मायागंज अस्पताल सहित सदर अस्पताल व सभी प्रखंड के पीएचसी में भी उपलब्ध होगा.
जिले में 31 जुलाई तक बनेगा हेल्थ कार्ड : आंकड़ों के मुताबिक जिले में करीब 3 लाख 70 हजार बीपीएल परिवार हैं, जिसमें से करीब 2 लाख 51 परिवारों का हेल्थ कार्ड बनाया गया है. जिले के सभी प्रखंडों में हेल्थ स्मार्ट कार्ड बनाये जाने का कार्य चल रहा है. गौरतलब है कि 2013 में स्मार्ट कार्ड से इलाज बंद कर दिया गया था, लेकिन इस साल मार्च-अप्रैल में फिर से हेल्थ कार्ड से इलाज की सुविधा प्रारंभ की गयी है.
हेल्थ कार्ड से अब मायागंज हॉस्पिटल में भी होगा इलाज
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीपीएल परिवारों का इलाज अब जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज यानी मायागंज अस्पताल में भी जल्द शुरू होगा. अस्पताल के अधीक्षक राम चरित्र मंडल ने बताया कि हेल्थ कार्ड से इलाज के लिए पैसा ट्रांसफर करने वाली स्वाइप मशीन के लिए लिखा गया है, मशीन आते ही अस्पताल में हेल्थ कार्ड से इलाज शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि प्राइवेट नर्सिग होम के अलावा सरकारी हॉस्पिटल में हेल्थ कार्ड से सुविधा मिल जाने से बीपीएल परिवारों के परिवारों का और बेहतर इलाज हो सकेगा.
इन 25 प्राइवेट क्लिनिकों में भी इलाज की सुविधाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले के जिन 25 प्राइवेट क्लिनिकों में इलाज किया जायेगा, उसके नाम हैं-
-गायत्री क्लिनिक, ज्योति नर्सिग होम, रक्षित नर्सिग होम, कौशल्या आई रिसर्च इंस्ट्ीच्यूट, पुष्प दीप ट्रॉमा रिप्लेसमेंट एंड स्पाइन सेंटर, आर के मेटरनिटी एवं हेल्थ सेंटर, अर्चना झा क्लिनिक, साहिल क्लिनिक, जीएस हॉस्पिटल एंड इंडो लेप्रोस्कोपी सेंटर, एनएलजेपी सदर हॉस्पिटल, आशीर्वाद नर्सिग होम, एकता क्लिनिक, लाल क्लिनिक, सृष्टि नर्सिग होम, गिरिजा कृष्ण हॉस्पिटल, जाह्न्वी हॉस्पिटल, प्राइदु हॉस्पिटल, पल्स हॉस्पिटल, अमूल्य सेवा सदन, संजीवनी नर्सिग होम, भागलपुर नर्सिग होम, कल्याणी क्लिनिक, अजीज नर्सिग होम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement