Advertisement
आइजी ने मांगी सांप्रदायिक कांडों की सूची
भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रही है. आइजी ने एसएसपी से सभी लंबित सांप्रदायिक कांडों की सूची मांगी है. एसएसपी ने जिले में सभी नौ लंबित सांप्रदायिक कांडों की सूची आइजी को भेज दी है. ये कांड 2008 से 2015 के हैं. चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न […]
भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रही है. आइजी ने एसएसपी से सभी लंबित सांप्रदायिक कांडों की सूची मांगी है. एसएसपी ने जिले में सभी नौ लंबित सांप्रदायिक कांडों की सूची आइजी को भेज दी है. ये कांड 2008 से 2015 के हैं. चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो और शांति बनी रहे इसी को ध्यान में रखते हुए इन मामलों की सूची मांगी गयी है.
पुलिस प्रशासन की यह कोशिश है कि चुनाव से पहले इन कांडों की जांच कर अभियुक्तों को सजा दिलवायी जाये. यही वजह है कि लंबित होने के कारण भी पूछे गये हैं.
इतने सांप्रदायिक कांड हैं लंबित और यह है कारण
कहलगांव थाना कांड संख्या -18/08 दिनांक – 19.01.08
लंबित होने का कारण. प्राथमिकी अभियुक्त कुमार देवाशीष, कर्ण कुमार और दीपक कुमार की गिरफ्तारी एवं रूपेश कुमार की संलिप्तता की जांच चल रही है.
सन्हौला थाना कांड संख्या – 52/13 दिनांक – 06.08.13
लंबित होने का कारण. 3 प्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं एक अभियुक्त के विरुद्ध अभियोजन स्वीकृत्यादेश एवं अन्य बिंदुओं पर जांच चल रही है
जगदीशपुर थाना कांड संख्या – 228/14 दिनांक – 21.08.14
लंबित होने का कारण. प्राथामिकी अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोजन स्वीकृत्यादेश हेतु
नाथनगर थाना कांड संख्या – 279/14 दिनांक – 08.10.14
लंबित होने का कारण. प्राथामिकी अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोजन स्वीकृत्यादेश हेतु
लोदीपुर थाना कांड संख्या – 11/15 दिनांक – 28.01.15
लंबित होने का कारण. इस कांड में प्राथमिकी अभियुक्त विदेश्वरी यादव एवं अरुण मंडल के अभियुक्तिकरण के बिन्दुओं पर जांच जारी
कोतवाली (तिलकामांझी) थाना कांड संख्या – 100/15 दिनांक – 12.02.15
लंबित होने का कारण. प्राथामिकी अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोजन स्वीकृत्यादेश हेतु
कहलगांव (घोघा) थाना कांड संख्या – 78/15 दिनांक – 04.03.15
लंबित होने का कारण. यह कांड प्राथमिकी के नामजद 24 अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अज्ञात 100 लोगों का पता लगाने और अभियोजन की स्वीकृत्यादेश हेतु.
शाहकुंड (सजाैर) थाना कांड संख्या 35/15 दिनांक – 28.03.15
लंबित होने का कारण. पर्यवेक्षण टिप्पणी हेुत
कहलगांव (शिवनारायणपुर) थाना कांड संख्या 151/15 दिनांक – 23.04.15
लंबित होने का कारण. कांड की जांच जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement