भागलपुर: नारायणपुर प्रखंड की शहजादपुर पंचायत के लोगों ने गुरुवार को शाहपुर पुल से उनके गांव तक बन रही सड़क का निर्माण कार्य रोकने आयी पुलिस को तीन बार खदेड़ दिया. इस दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प में एसडीओ कुमार अनुज, एएसपी वीणा कुमारी, कजरैली थाना प्रभारी निर्मल कुमार, होमगार्ड का जवान पद्माकर […]
भागलपुर: नारायणपुर प्रखंड की शहजादपुर पंचायत के लोगों ने गुरुवार को शाहपुर पुल से उनके गांव तक बन रही सड़क का निर्माण कार्य रोकने आयी पुलिस को तीन बार खदेड़ दिया. इस दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प में एसडीओ कुमार अनुज, एएसपी वीणा कुमारी, कजरैली थाना प्रभारी निर्मल कुमार, होमगार्ड का जवान पद्माकर झा एवं बीएमपी की कांस्टेबल सुनिता कुमारी घायल हो गये.
निर्मल कुमार के चेहरे पर चोट लगी है, जबकि पद्माकर का सिर फट गया. दोनों इलाज के लिए वहां से तुरंत निकल गये. देर शाम तक मामले का कोई हल नहीं निकला और अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को खाली हाथ लौटना पड़ा.
क्या है मामला : नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत बिहपुर थाना स्थित शहजादपुर गांव के लोग शाहपुर पुल से लेकर अपने गांव तक कच्ची सड़क का निर्माण कर रहे थे.
ग्रामीणों ने बीच खेत से होते हुए लगभग तीन किमी तक सड़क पर मिट्टी डलवाना शुरू कर दिया था. रन्नुचक के लोगों का कहना है कि यह कच्ची सड़क उनकी जमीन पर जबरदस्ती बनायी जा रही है. रन्नुचक के लोगों ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी. रन्नुचक के लोगों का कहना था कि इस कच्ची सड़क के निर्माण में उनकी 25 एकड़ जमीन बरबाद हो जायेगी. शहजादपुर के ग्रामीणों का कहना था कि आरडब्ल्यूडी द्वारा बनायी गयी सड़क से आना-जाना उनके लिए मुश्किल है, क्योंकि वह काफी दूर पड़ता है. इसी वजह से वे इस नयी सड़क का निर्माण कर रहे हैं.
दो बार खदेड़ा फिर भी तीसरी बार
रन्नुचक के लोगों की शिकायत पर नाथनगर पुलिस गुरुवार की सुबह शहजादपुर के ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे कच्ची सड़क के निर्माण कार्य रोकने पहुंची. मौके पर पुलिस को देख महिलाएं, युवतियां व बच्चों सहित ग्रामीण शाहपुर पुल पर जमा हो गये. पुलिस ने जैसे ही ग्रामीणों को सड़क निर्माण कार्य करने से रोका, तो ग्रामीणों ने पुलिस को वहां से खदेड़ दिया. इसके बाद एएसपी वीणा कुमारी व एसडीओ कुमार अनुज मौके पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने शहजादपुर के ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया कि वे दूसरों की जमीन पर सड़क बना रहे हैं, जो गलत है. उन्हें ग्रामीणों को ऐसा करने से मना किया. इस बात पर ग्रामीण भड़क गये और एसडीओ, एएसपी सहित सभी पुलिसवालों को वहां से खदेड़ दिया. इसके बाद एसडीओ व पुलिसकर्मी पुल से कुछ दूरी पर एक पेड़ के नीचे जमा हो गये. स्थिति ऐसी बन गयी कि एक तरफ गांववाले व दूसरी तरफ पुलिसवाले थे.
ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी
शाम साढ़े चार बजे शहर से और पुलिस बुला ली गयी. बीएमपी व सैप के जवान घटनास्थल पर पहुंच चुके थे. पुलिस बल के जमा होने के बाद शाम साढ़े पांच बजे एसडीओ व एएसपी फिर से ग्रामीणों को समझाने शाहपुर पुल के पास पहुंचे. इस दौरान एसडीओ व ग्रामीणों के बीच बहस होने लगी और देखते ही देखते एसडीओ कुमार अनुज व ग्रामीण एक-दूसरे को अपनी तरफ खींचने लगे. माहौल बिगड़ गया और ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. पत्थरबाजी में एसडीओ कुमार अनुज के कान के पास चोट आयी, जबकि एएसपी वीणा कुमारी के सिर पर पत्थर लगा. स्थिति ऐसी हो गयी कि अधिकारियों व पुलिस बल को वहां से भागना पड़ा.
शहजादपुर के लोग खेतों के बीच जो कच्ची सड़क बना रहे हैं वह गलत है. शाहपुर पुल से शहजादपुर तक के लिए सरकारी सड़क बनायी जानी है. कोशिश की जायेगी कि उस सड़क का निर्माण जल्दी कराया जाये. इस सड़क से शहजादपुरवालों को दिक्कत क्यों हो रही यह समझ में नहीं आ रहा. वे खेतों के बीच सड़क बनाने की जिद पर हैं.
कुमार अनुज, एसडीओ, भागलपुर