शुरुआत इंटरनेशनल कांफ्रेंस से होगा, इसमें देश व विदेश से विज्ञान जगत की कई चर्चित हस्ती भाग लेगी. 27 से 29 जुलाई तक कांफ्रेंस चलेगा, इसमें खास कर मॉलीक्यूलर बायोलॉजी के जानेमाने वैज्ञानिक व आइआइटी दिल्ली के प्रो एसइ हसनैन बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे. अमेरिका के पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी के डॉ कुंतल ने भी भाग लेने की सहमति प्रदान की है.
इसके अलावा अमेटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो पीबी शर्मा, एफआरआइ देहरादून की वैज्ञानिक प्रो वीणा चंद्रा, बीएसआइ कोलकाता के वैज्ञानिक डॉ आरके गुप्ता, आइआइटी मद्रास के प्रो आरएस वर्मा, नेहू शिलांग के प्रो आरएन शरण, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के प्रो रजनीकांत मिश्र भाग लेंगे. कांफ्रेंस के चेयरमैन कॉलेज के प्राचार्य और आयोजन सचिव डॉ एनके साहा हैं. आयोजन कमेटी में डॉ फारुक अली, डॉ एनके साह, डॉ केसी मिश्र, डॉ ए किशोर, डॉ बीपी जायसवाल, डॉ एचके चौरसिया, डॉ डीएन चौधरी, डॉ अरविंद कुमार, डॉ एके चौधरी, डॉ पी दुबे शामिल हैं.