17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिनों की चांदनी फिर अंधेरी रात

श्मशान घाट स्थित हाईमास्ट टावर नहीं जल रहाकहलगांव. एनटीपीसी के सौजन्य से कहलगांव श्मशान घाट में विगत 7 माह पूर्व हाइमास्ट टावर लगाया गया था जिसमें नगर पंचायत के द्वारा विद्युत कनेक्शन एवं बील भुगतान देना है. छह माह पूर्व नगर पंचायत द्वारा विद्युत विभाग से टावर में कनेक्शन कराया. श्मशान घाट का हाइमास्ट टावर […]

श्मशान घाट स्थित हाईमास्ट टावर नहीं जल रहाकहलगांव. एनटीपीसी के सौजन्य से कहलगांव श्मशान घाट में विगत 7 माह पूर्व हाइमास्ट टावर लगाया गया था जिसमें नगर पंचायत के द्वारा विद्युत कनेक्शन एवं बील भुगतान देना है. छह माह पूर्व नगर पंचायत द्वारा विद्युत विभाग से टावर में कनेक्शन कराया. श्मशान घाट का हाइमास्ट टावर मात्र चार दिनों तक श्मशान में शव जलाने वाले को प्रकाश दे पायी. स्थानीय मुहल्ले काजीपुरा के वासियों द्वारा विद्युत विभाग को शिकायत किया गया कि मुहल्ले के ट्रांसफार्मर से हाइमास्ट टावर जलने से मुहल्लेवासियों को लो वोल्टेज का शिकार होना पड़ रहा है. विद्युत विभाग द्वारा हाइमास्ट टावर का कनेक्शन ट्रांसफार्मर से काट दिया गया. श्मशान का हाइमास्ट टावर चार दिनों की चांदनी फिर अंधेरी रात वाली कहानी चरितार्थ हुआ. इस संदर्भ में नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद सिंह से पूछे जाने पर कहा कि विद्युत विभाग द्वारा दिये गये ट्रांसफार्मर से हाइमास्ट टावर में कनेक्शन का लोड नहीं उठाने को लेकर कनेक्शन विभाग द्वारा लाइन काटा गया एवं टावर के लिये अलग से ट्रांसफार्मर देने को विभाग द्वारा बोला गया था जो कई महीनों के उपरांत भी विभागीय लापरवाही से नहीं लगा है. इस संदर्भ में कंपनी के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार जितू से संपर्क करने पर बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. नये ट्रांसफार्मर उच्च क्षमता का लगा कनेक्शन दिया जायेगा. बरसात के मौसम में शव जलाने वाले को श्मशान घाट में अंधेरे में साप-बिच्छु के साथ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें