भागलपुर: दो दिनों में 1.40 लाख की छिनतई के बाद पुलिस ने झपटमारों की तलाश में शुरू कर दी है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. उससे सघन पूछताछ की जा रही है.
एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस कांड का तार कटिहार से जुड़ा हुआ है. बुधवार को सिटी डीएसपी वीणा कुमारी, आदमपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा व बरारी थानाध्यक्ष अमर कुमार ने दो घंटे तक खंजरपुर स्थित एसबीआइ के मुख्य शाखा में जांच-पड़ताल की. मंगलवार को खेल विभाग के लिपिक रूद्र नारायण सिंह इसी बैंक से 40 हजार रुपये लेकर जा रहे थे, रास्ते में आयुक्त कार्यालय के पास झपटमार गिरोह ने पैसे छीन लिये थे. पुलिस को शक है कि अपराधी बैंक के भीतर से ही लिपिक की रेकी कर रहे थे. अलबत्ता डीएसपी ने बैंक में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला.
एक ही गिरोह का हाथ!
पुलिस का मानना है कि सबौर व भागलपुर में हुई छिनतई की दोनों वारदातों में एक ही गिरोह का हाथ है. दोनों घटनाओं का मोडस अपरेंडी एक जैसा है. बैंक के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने दोनों ही वारदातों को अंजाम दिया है. अगर गैंग के अपराधी पकड़े जाते हैं तो दोनों ही मामलों का खुलासा हो जायेगा.