– सर्राफा बाजार में 30 फीसदी तक ग्राहकों की संख्या में आयी कमीसंवाददाता,भागलपुरसोना-चांदी के भाव में गिरावट से सर्राफा बाजार की रौनक भी घट गयी है. सर्राफा कारोबारियों के अनुसार ग्राहक और भाव गिरने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि खरीदारी का बाद उन्हें पछतावा नहीं हो. दोनों कीमती धातुओं भाव में आयी गिरावट के तीन दिनों में मुख्य बाजार सोनापट्टी में ग्राहकों की संख्या 30 फीसदी घट गयी है. बुधवार को सोना के भाव 25,400 रुपये प्रति 10 ग्राम, तो चांदी 34,500 रुपये किलो पर रहा. जिला स्वर्णकार संघ के कार्यकारी सचिव विजय साह बताते हैं कि सामान्य दिनों में रोजाना एक करोड़ रुपये तक का कारोबार होता है. अभी सोना-चांदी के भाव में आयी गिरावट से ग्राहक ऊहापोह की स्थिति में हैं. सर्राफा कारोबारी अमित सोनी ने बताया कि बाजार में अभी छुट्टी सा माहौल है. लगन का मौसम नहीं होने व सोना-चांदी के भाव में आयी गिरावट से लोग सोना-चांदी पर पैसा खर्च करने से डर रहे हैं.एक माह में सोना के भाव 1500 रुपये, तो चांदी के 4000 रुपये गिर गया है. भाव पांच वर्षों के निचले स्तर पर पहुंच गया है. 2013 में सोना 31,800 और चांदी 63,000 का हो गया था. इसके बाद से ही बाजार में सोना-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी रहा. इस उतार-चढ़ाव से सर्राफा बाजार 20 फीसदी मंदा रहा.
BREAKING NEWS
भाव गिरने से रौनक घटी
– सर्राफा बाजार में 30 फीसदी तक ग्राहकों की संख्या में आयी कमीसंवाददाता,भागलपुरसोना-चांदी के भाव में गिरावट से सर्राफा बाजार की रौनक भी घट गयी है. सर्राफा कारोबारियों के अनुसार ग्राहक और भाव गिरने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि खरीदारी का बाद उन्हें पछतावा नहीं हो. दोनों कीमती धातुओं भाव में आयी गिरावट के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement