23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधु पालकों को मिलेगा पहचान पत्र

– मधु पालकों को मधु का बक्सा ले जाने में होती थी परेशानीसंवाददाता,भागलपुरबिहार राज्य बागवानी मिशन के तहत मधु पालकों का पहचान पत्र बनाया जायेगा. जिले व प्रदेश के बाहर मधु का बक्सा ले जाने में मधु पालक पुलिस व अन्य प्रशासनिक अधिकारी की निगाह में संदिग्ध हो जाते हैं. इसे ध्यान में रख कर […]

– मधु पालकों को मधु का बक्सा ले जाने में होती थी परेशानीसंवाददाता,भागलपुरबिहार राज्य बागवानी मिशन के तहत मधु पालकों का पहचान पत्र बनाया जायेगा. जिले व प्रदेश के बाहर मधु का बक्सा ले जाने में मधु पालक पुलिस व अन्य प्रशासनिक अधिकारी की निगाह में संदिग्ध हो जाते हैं. इसे ध्यान में रख कर कृषि विभाग, बिहार सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है. जिला उद्यान पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि जिले में 300 से अधिक मधु पालक हैं. जो खासकर नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में लीची बागान में मधु तैयार करते हैं. सरसों, सहजन, करंज व जामुन के मौसम में मधु मक्खी का पालन करते हैं. उन्हें ऑफ सीजन में अपने मधुमक्खी बक्से के साथ मधु उत्पादन के लिए पड़ोसी राज्यों का भ्रमण करने में असुविधा होती है. इसे ध्यान में रख कर आवश्यक पहचान पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने मधु उत्पादकों से मधुमक्खी प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो, आवासीय पहचान पत्र या आधार कार्ड जिला उद्यान कार्यालय लाने का अनुरोध किया है. इसी आधार पर आवेदन कर पहचान पत्र प्राप्त कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें