19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का धरना

– 22 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा ज्ञापनवरीय संवाददाता,भागलपुर समाहरणालय परिसर में मंगलवार को बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से सांकेतिक हड़ताल व धरना दिया गया. जिला मंत्री दिनेश राम ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, जच्चा-बच्चा मृत्यु दर व अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों में […]

– 22 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा ज्ञापनवरीय संवाददाता,भागलपुर समाहरणालय परिसर में मंगलवार को बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से सांकेतिक हड़ताल व धरना दिया गया. जिला मंत्री दिनेश राम ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, जच्चा-बच्चा मृत्यु दर व अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण कार्य हमलोग कर रहे हैं. आशा, ममता, कूरियर को न तो सरकारी दर्जा प्राप्त है, न ही ठीक से मजदूरी दी जाती है. केंद्र की ओर से इस दिशा में बजट कम किया जा रहा है. दूसरे राज्यों में आशा कार्यकर्ताओं को मानदेय दिया जाता है. बिहार में भी तीन जनवरी 2014 को कार्य के आधार पर एक हजार रुपये न्यूनतम प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय राज्य स्वास्थ्य समिति ने लिया था, लेकिन जिला स्तर पर ऐसा नहीं हो रहा है. धरना के बाद जिलाधिकारी कार्यालय में 22 मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर अनुपम द्विवेदी, राजेश पासवान, इंदु बाला भारती, महेश पासवान, दिलीप कुमार, विक्रम कुमार, अमरेश कुमार, महेश मंडल, वकील दास, अशोक कुमार, रंजीत मंडल, भवेश मंडल, सुलोचना देवी, मनीषा भारती, रेणु भारती, सुनीता कुमारी, रेखा देवी, फूलन देवी, किरण कुमारी, विनीता कुमारी, नीता कुमार, गायत्री कुमारी, स्नेह लता, पुष्पा समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें