यह भाव पांच वर्षो के निचले स्तर पर पहुंच गया है. 2013 में सोना 31800 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 63 हजार रुपये प्रति किलो हो गया था. इसके बाद से ही बाजार में सोना-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी रहा. इस उतार-चढ़ाव के कारण सर्राफा बाजार 20 फीसदी तक मंदा रहा.
Advertisement
पांच वर्षो में निचले स्तर पर पहुंची कीमत, फीकी हुई सोने चांदी की चमक
भागलपुर: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आयी गिरावट के कारण सोना-चांदी के भाव पर भी असर दिखने लगा है. एक माह में सोना के भाव 1500 रुपये, तो चांदी के 4000 रुपये तक गिर चुके हैं. यह भाव पांच वर्षो के निचले स्तर पर पहुंच गया है. 2013 में सोना 31800 रुपये […]
भागलपुर: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आयी गिरावट के कारण सोना-चांदी के भाव पर भी असर दिखने लगा है. एक माह में सोना के भाव 1500 रुपये, तो चांदी के 4000 रुपये तक गिर चुके हैं.
सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी ने बताया कि अभी सोना का भाव 25500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 34,500 रुपये पर प्रति किलो पहुंच चुका है. यही भाव 2010 और 2011 के बीच था. इसके बाद से सोना-चांदी के भाव में उछाल आना शुरू हो गया था और 2013 में सोना 31800 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी 63000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया था. दूसरे सर्राफा कारोबारी अमित सोनी ने बताया कि सोना पांच साल के रिकार्ड में न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है. सोना-चांदी के भाव में गिरावट अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के भाव गिरने से हुआ है. जिला स्वर्णकार संघ के कार्यकारी सचिव विजय साह ने बताया कि दो वर्ष तक सोना-चांदी में उतार-चढ़ाव जारी रहने से 20 फीसदी तक मंदी आ गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement