30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगली साव की मां व पत्नी गिरफ्तार

भागलपुर: घंटा घर स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में लूट मामले में तातारपुर पुलिस ने सोमवार को जंगली साव की मां जीरा देवी और पत्नी कंचन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से लगभग 30 हजार नगद और कई बैंक खातों का पासबुक बरामद किया है. जंगली का पिता […]

भागलपुर: घंटा घर स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में लूट मामले में तातारपुर पुलिस ने सोमवार को जंगली साव की मां जीरा देवी और पत्नी कंचन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से लगभग 30 हजार नगद और कई बैंक खातों का पासबुक बरामद किया है. जंगली का पिता नरेश साव अभी भी फरार है.

यह जानकारी कोतवाली थाना में एएसपी वीणा कुमारी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. बता दें कि इस मामले के आरोपी जंगली साव को पुलिस ने शनिवार को देहरादून से गिरफ्तार किया था.

जंगली ने पत्नी को दिया था एक लाख 60 हजार : एएसपी वीणा कुमारी ने बताया कि बैंक लूट में जंगली को चार लाख 60 हजार रुपये हिस्सा मिला था. इसमें दो लाख 40 हजार रुपये उसने मनीष रजक को दिये थे. जंगली ने अपनी पत्नी कंचन को एक लाख 60 हजार रुपये दिये थे. कंचन ने पीपरपांती स्थित आभूषण विक्रेता नवलकिशोर साह के यहां से पंद्रह हजार का झुमका बनवाया था. नवलकिशोर साह से पुलिस ने 15 हजार रुपये रिकवर कर लिया है. जंगली ने 75 हजार में किसी की जमीन सुदभरना ली थी. जंगली की पत्नी और मां के पास से नगद के अलावा आठ बैंक पासबुक भी मिले हैं. इनमें तीन खाते नये हैं. ये तीन नये खाते ग्रामीण बैंक और यूको बैंक के हैं. जंगली का परिवार बीपीएल श्रेणी में आता है. बैंक में इतने खाते और इतना ट्रांजेक्शन देख कर पुलिस को उस पर शक हुआ था.
जंगली के पिता ने 19 जुलाई को 20 हजार निकाल लिए : जंगली के पिता नरेश साव ने 19 जून को अपने खाते में 20 हजार पांच सौ रुपये जमा किये थे. पकड़े जाने का खतरा देखते हुए उसने 19 जुलाई को एटीमए द्वारा 10-10 हजार कर बीस हजार रुपये निकाल लिये.
क्या-क्या हुआ बरामद
15 हजार रुपये – पांच-पांच सौ के नोट
चार हजार रुपये – फटे पुराने नोट
1370 रुपये – दस-दस के नोट
10 हजार – दस-दस के नोट
कई बैंक खातों का पासबुक जिनमें तीन नये
आज जंगली को लेकर शहर पहुंचेगी पुलिस
घंटाघर स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की भागलपुर शाखा में 26 मई को हुई डकैती में शामिल जंगली साव को लेकर सोमवार देर रात या मंगलवार की सुबह पुलिस की टीम शहर पहुंच जायेगी. जंगली को शनिवार को देहरादून में गिरफ्तार किया गया था. ललमटिया थाना प्रभारी रोहित कुमार के नेतृत्व में देहरादून गयी पुलिस की टीम ने वहां की स्थानीय पुलिस की मदद से जंगली को सेलाकुई में गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें