Advertisement
आज दादर, कल सूरत एक्सप्रेस रहेगी रद्द
भागलपुर : भागलपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली 12335 दादर एक्सप्रेस रविवार को और 19048 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस सोमवार को रद्द रहेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से भागलपुर आने वाली 12336 लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस 21 जुलाई को लोकमान्य तिलक टर्मिनल में रद्द रहेगी.यह ट्रेन 22 जुलाई को भागलपुर नहीं आयेगी.सूरत से भागलपुर आने वाली 19047 सूरत-भागलपुर […]
भागलपुर : भागलपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली 12335 दादर एक्सप्रेस रविवार को और 19048 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस सोमवार को रद्द रहेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से भागलपुर आने वाली 12336 लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस 21 जुलाई को लोकमान्य तिलक टर्मिनल में रद्द रहेगी.यह ट्रेन 22 जुलाई को भागलपुर नहीं आयेगी.सूरत से भागलपुर आने वाली 19047 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस 18 जुलाई को सूरत में ही रद्द रही.
यह ट्रेन 19 जुलाई को भागलपुर नहीं आयेगी. 15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस शुक्रवार को गुवाहाटी में ही रद्द रही. यह ट्रेन शनिवार को भागलपुर नहीं आयी. ट्रेन रद्द रहने से यात्रियों को ज्यादा परेशानी हुई, जो दो माह पहले टिकट बुकिंग कराये हैं.
डेमू ट्रेनों के रैक बदलने से मिलेगी बेहतर सुविधा
भागलपुर . रेलवे ने खराब स्थिति वाली ट्रेनों को आधुनिक डेमू ट्रेनों के रैक से बदलने का निर्णय लिया है. बेहतर यात्री सुविधा और समय पालन के लिए जमालपुर और किऊल के बीच 45 किमी में दौड़ने वाली पैसेंजर ट्रेन डेमू रैक में बदले जायेंगे. नयी व्यवस्था रविवार से लागू होगी.
53427/53428, 53421/53422, 53425/53426 सभी जमालपुर-किऊल पैसेंजर ट्रेन व 53430/53429 जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन डेमू रेक में बदल चलेगी. सभी ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय पर चलेगी. जमालपुर-किऊल के बीच इस गाड़ी का नंबर 73427/73428, 73421/73422, 73425/73426, जमालपुर-भागलपुर के बीच 73430/73429 होगा.
डेमू रैक में गति पकड़ने और तुरंत रूकने की होगी क्षमता नये डेमू रैक में गति तेजी से पकड़ने और तुरंत रुकने की क्षमता होगी.इन गाड़ियों में यात्रियों को बैठने के लिए बेहतर सीट मिलेगी. सीट कवर, खिड़कियां,शौचालयों में टोटी दुरुस्त होगी.
कोच में बल्ब व रोशनी की व्यवस्था रहेगी.
आज से मालदा-जमालपुर इंटरसिटी किऊल तक
भागलपुर : मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13409) जमालपुर स्टेशन तक ही सीमित नहीं रहेगी. यह ट्रेन अब किऊल स्टेशन तक फेरा लगायेगी. नयी व्यवस्था रविवार से लागू होगी.
मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर के बाद पैसेंजर ट्रेन हो जायेगी. रेलवे ने इस ट्रेन का समय निर्धारित कर दिया है. मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का भागलपुर स्टेशन से खुलने का समय सुबह 9.50 बजे व जमालपुर स्टेशन पहुंचने का समय 11.10 बजे निर्धारित है. जमालपुर पहुंचने पर यह ट्रेन पैसेंजर ट्रेन बन किऊल के लिए रवाना होगी.
किऊल पहुंचने का समय दोपहर 12.55 बजे निर्धारित है. इस ट्रेन की किऊल से वापसी का समय दोपहर 1.25बजे निर्धारित है, जो जमालपुर स्टेशन दोपहर 2.40 में पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन फिर से एक्सप्रेस बन कर रोजाना दोपहर 3.15 बजे मालदा के लिए रवाना होगी. इस क्रम में यह ट्रेन भागलपुर स्टेशन शाम 4.25 बजे पहुंचेगी. एक्सप्रेस ट्रेन जब पैसेंजर ट्रेन में बदल जायेगी, तो इसका हर स्टेशन और हॉल्ट पर ठहराव होगा.
जमालपुर के बाद इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
जमालपुर, सारोबाग, दशरथपुर, धरहारा, मसूदन, अभयपुर, कजरा, उरेन, पवई ब्रrास्थान, धनौरी, रामपुर, किऊल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement