33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांटने से दोगुनी होती है ईद की खुशियां

कर्णगढ़ सीटीएस ईदगाह मैदान में हजारों लोगों ने अदा की ईद की नमाज प्रतिनिधिनाथनगर : ईद का त्योहार अमन व भाईचारे का संदेश देता है. ईद की खुशियां बांटने से खुद की खुशियां दोगुनी हो जाती हैं. ये बातें मौलाना मो अंसार ने ईद -उल-फितर के मौके पर कर्णगढ़ ईदगाह मैदान में कही. उन्होंने कहा […]

कर्णगढ़ सीटीएस ईदगाह मैदान में हजारों लोगों ने अदा की ईद की नमाज प्रतिनिधिनाथनगर : ईद का त्योहार अमन व भाईचारे का संदेश देता है. ईद की खुशियां बांटने से खुद की खुशियां दोगुनी हो जाती हैं. ये बातें मौलाना मो अंसार ने ईद -उल-फितर के मौके पर कर्णगढ़ ईदगाह मैदान में कही. उन्होंने कहा कि रोजा रखने पर इनसान को जो भूख प्यास का एहसास होता है, इससे गरीबों के दुख का महसूस किया जा सकता है. इसलिए ईद में हर एक अमीर मुसलमानों को गरीबों की मदद करनी चाहिए. शहरवासियों को अपने संदेश में मौलाना अंसार ने कहा अल्लाह के हुक्म पर अमल करें. पूरे मुल्क में शांति का माहौल बनायें. एक दूसरे की मदद करें. ईदगाह मैदान में चंपानगर, नाथनगर, नरगा, कबीरपुर, हसनाबाद, साहेबगंज आदि मुसलिम मोहल्ले से हजारों की संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करने पहुंचे थे. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिल कर ईद मुबारक कह ईद की बधाई दी. ईदगाह के बाहर मेला सा नजारा था. नमाज के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने ईदगाह मैदान पहुंच कर लोगों को ईद की बधाई दी. साथ ही शांति समिति के सदस्य देवाशीष बनर्जी, भवेश यादव आदि ने भी मुसलिम भाइयों के गले मिल ईद की बधाई दी. मैदान के चारों तरफ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. रैफ, सैफ, सीटीएस व नाथनगर थाने के पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. उत्साह का माहौलईद पर नाथनगर के विभिन्न मोहल्लों में काफी उल्लास का वातावरण देखा गया. हर तरफ लोग नये-नये कपड़े पहन कर एक दूसरे के गले मिल कर ईद मुबारक कह रहे थे. घर आनेवाले मेहमानों को पकवान खिलाया जा रहा था. पूरा माहौल खुशी व उत्साह से भरा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें