वरीय संवाददाताभागलपुर : बूचड़खाना संघर्ष समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता समेत अन्य सदस्यों ने विधायक अजीत शर्मा द्वारा गुरुवार को दिये बयान का विरोध किया है. इसे लेकर शुक्रवार को सदस्यों ने बैठक कर रोष प्रकट किया. सदस्यों ने कहा है कि समिति गैर राजनीतिक मंच है. लेकिन इसमें जो भी राजनीति पार्टी सहयोग करना चाहती है, उनका हमलोग स्वागत करते हैं. उन्होंने गंदा पानी आने के मामले पर कहा कि बीमारी का जड़ से इलाज होना चाहिए. सिर्फ पाइप ठीक कराने से निदान नहीं होगा. प्रशासन वर्षों से बेखबर है. जब समिति ने आंदोलन किया तो इसे कुचलने के लिए कार्यकर्ताओं पर मुकदमा किया गया. यह प्रशासन की असफलता को छुपाने का कायराना प्रयास है. हमलोग प्रशासन को आगाह करते हैं कि चाहे जितने भी मुकदमे करो, डंडे चलाओ पर स्वच्छता के लिए यह आंदोलन जारी रहेगा. बैठक में योगेश पांडेय, निरंजन साह, राज तिवारी, अजय शंकर प्रसाद, ओमप्रकाश शर्मा, विंदेश्वरी साह, अजय कुमार सिंह, अर्जुन साह आदि मौजूद थे.
बूचड़खाना संघर्ष समिति ने विधायक की आलोचना की
वरीय संवाददाताभागलपुर : बूचड़खाना संघर्ष समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता समेत अन्य सदस्यों ने विधायक अजीत शर्मा द्वारा गुरुवार को दिये बयान का विरोध किया है. इसे लेकर शुक्रवार को सदस्यों ने बैठक कर रोष प्रकट किया. सदस्यों ने कहा है कि समिति गैर राजनीतिक मंच है. लेकिन इसमें जो भी राजनीति पार्टी सहयोग करना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement