– आधा दर्जन युवकों ने मचाया उत्पात- आदमपुर पुलिस के पहुंचते ही भागे मारपीट करनेवाले- चार जवानों की तैनाती- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुर सलमान खां की फिल्म बजरंगी भाई जान के पहले शो की टिकट खरीद को ले शुक्रवार को मानिक सरकार चौक स्थित दीपप्रभा टॉकिज के टिकट काउंटर पर कुछ युवक आपस में भिड़ गये. इस दौरान युवकों ने आपस में मारपीट और हंगामा किया. इस कारण हॉल के बाल अफरातफरी का माहौल रहा. युवकों ने एक दूसरे को बेल्ट से मारा. इस मारपीट में आधा दर्जन युवकों को चोट आयी. मारपीट के दौरान कई युवकों के कपड़े भी फट गये. एक-दो युवक का सिर फट गया. घटना की सूचना मिलते ही आदमपुर पहुंची मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही मारपीट में शामिल युवक वहां से फरार हो गये. पुलिस के आने के बाद फिल्म देखने आये लोगों ने लाइन में लग कर टिकट लिया. आदमपुर पुलिस ने सुरक्षा को लेकर सिनेमा हॉल के बाहर चार जवानों की तैनाती कर दी. घटना के बाद फिल्म देखने आयी महिलाएं व लड़कियां भयभीत दिखीं. मौके पर मौजूद युवकों ने बताया कि कुछ युवक आये और बिना लाइन में लगे ही टिकट लेने की कोशिश करने लगे. जब लाइन में खड़े लोगों ने इसका विरोध किया तो वे मारपीट करने लगे. उसके बाद दोनों तरफ से युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. 15 से बीस मिनट तक युवकों ने हंगामा किया. इसके बाद सिनेमा हॉल के कर्मचारियों ने आदमपुर थाना को फोन कर बुलाया.
बजरंगी भाईजान शो के टिकट को लेकर हंगामा,मारपीट
– आधा दर्जन युवकों ने मचाया उत्पात- आदमपुर पुलिस के पहुंचते ही भागे मारपीट करनेवाले- चार जवानों की तैनाती- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुर सलमान खां की फिल्म बजरंगी भाई जान के पहले शो की टिकट खरीद को ले शुक्रवार को मानिक सरकार चौक स्थित दीपप्रभा टॉकिज के टिकट काउंटर पर कुछ युवक आपस में भिड़ गये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement