17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलविदा की नमाज में मसजिदों व ईदगाहों में उमड़ी भीड़

फोटो सभी फोटो ग्राफर : – लोगों ने मांगी भाईचारा, अमन व सुकून की दुआ- देर से आने वालों को सड़क पर पढ़नी पड़ी नमाज संवाददाता, भागलपुरशहर के मसजिदों और ईदगाहों मे शुक्रवार को अलविदा (रमजान के आखिरी जुमा) की नमाज पढ़ी गयी. अब लोगों को ईद के चांद का इंतजार है. अलविदा की नमाज […]

फोटो सभी फोटो ग्राफर : – लोगों ने मांगी भाईचारा, अमन व सुकून की दुआ- देर से आने वालों को सड़क पर पढ़नी पड़ी नमाज संवाददाता, भागलपुरशहर के मसजिदों और ईदगाहों मे शुक्रवार को अलविदा (रमजान के आखिरी जुमा) की नमाज पढ़ी गयी. अब लोगों को ईद के चांद का इंतजार है. अलविदा की नमाज को लेकर मसजिदों व ईदगाहों में सुबह दस बजे से लोगों की भीड़उमड़ने लगी थी. देर से मसजिदों में आनेवालों को सड़क पर नमाज अदा करनी पड़ी. अलविदा की नमाज को लेकर बच्चों में काफी उत्साह था. मसजिदों व ईदगाहों में धूप से बचने के लिए पंडाल व जेनेरेटर की व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान लोगों ने भाईचारा, अमन व सुकून की दुआ मांगी. तातारपुर, मौलानाचक, बरहपुरा, भीखनपुर, मदीना मसजिद, इसलाम नगर मसजिद, हबीबपुर, चमेलीचक, शाहजंगी ईदगाह, सराय, जब्बारचक, शाही मसजिद लाल कोठी, शाही मसजिद खलीफाबाग आदि मसजिदों में नमाज अदा की गयी. पीर दमडि़या के सज्जादानशीन सैयद शाह हसन मानी ने बताया कि अलविदा की नमाज का खास महत्व है. रमजान का महीना अल्लाह को खुश करने का सबसे महत्वपूर्ण महीना माना जाता है. रोजा रखना अल्लाह की इबादत है. इसलाम में पांच कामों में एक महत्वपूर्ण अमल रोजा माना जाता है. यह अल्लाह को खुश करने के लिए करते हैं. रमजानुल मुबारक माह में अल्लाह की खास रहमत होती है. गुनाहों से तोबा करनेवालों को अल्लाह माफी फरमाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें