-अपराधी गिरफ्तार–महदेवा हनुमान मंदिर बरियारपुर बाजार हटिया की घटनाफोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा. प्रतिनिधि, मुंगेर/बरियारपुर महदेवा हनुमान मंदिर बरियारपुर बाजार हटिया में बुधवार की रात अपराधी व पुलिस के बीच गोलीबारी हुई. हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन पुलिस ने महदेवा गांव निवासी रत्नीश यादव को लोडेड देशी पिस्तौल व दो खोखा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक कुख्यात अपराधी सोलटिस यादव का भाई है, जिसकी हत्या ओडि़शा में आपसी गैंगवार में हो गयी थी. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि बुधवार की रात लगभग नौ बजे नशे में धुत रत्नीश यादव व मिथुन यादव के बीच वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हो रही थी. रत्नीश यादव ने दो गोली फायर किया. गोली की आवाज पर गश्ती कर रहे बरियारपुर के थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह व बीएमपी के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को देख नशे में धुत रत्नीश यादव ने पुलिस पर भी गोली चलायी. जवाब में बीएमपी के जवानों ने चार चक्र गोलियां चलायी और रत्नीश यादव को धड़ दबोचा. उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल व दो खोखा बरामद किया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार रत्नीश यादव कुख्यात सोलटिश यादव का सबसे छोटा भाई है. सोलटिश यादव की पूर्व में हत्या हो चुकी है, जबकि उसका एक अन्य भाई नीतीश यादव आपराधिक मामले में भागलपुर जेल में बंद है.
पुलिस-अपराधी के बीच गोलीबारी
-अपराधी गिरफ्तार–महदेवा हनुमान मंदिर बरियारपुर बाजार हटिया की घटनाफोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा. प्रतिनिधि, मुंगेर/बरियारपुर महदेवा हनुमान मंदिर बरियारपुर बाजार हटिया में बुधवार की रात अपराधी व पुलिस के बीच गोलीबारी हुई. हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement