30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर को दिखाना था, नहीं जा सके

जाम के कारण छूटी ट्रेनभागलपुर जाम के कारण लोहिया पुल से लेकर नाथनगर तक जाम की स्थिति थी. मुख्य पथ के अलावा संकरी गलियों में भी जाम लग गया था. इस कारण दस मिनट का सफर घंटों में तय करना पड़ा लोगों को. खास कर ट्रेन पकड़ने के लिए बाहर से आ रहे लोग काफी […]

जाम के कारण छूटी ट्रेनभागलपुर जाम के कारण लोहिया पुल से लेकर नाथनगर तक जाम की स्थिति थी. मुख्य पथ के अलावा संकरी गलियों में भी जाम लग गया था. इस कारण दस मिनट का सफर घंटों में तय करना पड़ा लोगों को. खास कर ट्रेन पकड़ने के लिए बाहर से आ रहे लोग काफी परेशान हुए. कई लोग वनांचल एक्सप्रेस नहीं पकड़ पाये. जाम की स्थिति यह थी कि सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. इस कारण लोगों में काफी नाराजगी थी. नवगछिया से आये रमेश विश्वकर्मा काफी गुस्से में थे. अपने बच्चों और पत्नी के साथ सामान सिर पर रख कर स्टेशन पर पहुंचे रमेश उस वक्त काफी गुस्से में आ गये जब उनको पता चला कि ट्रेन खुल चुकी है. उनका कहना था कि उनको अपनी पत्नी को चिकित्सक को दिखाना था. शनिवार का समय रांची के चिकित्सक ने दिया था, अब उनको फिर से समय लेना पड़ेगा, साथ में फिर वापस जाने और आरक्षण नहीं मिलने का संकट अलग. उनके पैसे डूबे उसका अलग दुख था उनको. कई लोगों को दौड़ कर ट्रेन पर सवार होना पड़ा. सबको इस बात का मलाल था कि जाम से उन्हें परेशानी हुई. जगदीशपुर से आये मनोहर पासवान का कहना था कि पुलिस ने गलती की, पर इसमें आम लोगों का क्या दोष है. इस कारण पुलिस के खिलाफ आंदोलन होना चाहिए था, पर लोगों को परेशानी में नहीं डालना चाहिए. उनके छोटे-छोटे बच्चे पैदल चल कर परेशान थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें