Advertisement
सेल को पूछेगा विवि, क्या है उपलब्धि
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन विभिन्न सेल को पूछेगा कि गठन के बाद अब तक प्राप्त उपलब्धि बताएं. नैक से मूल्यांकन के लिए सोमवार को कुलपति कार्यालय में हुई आइक्यूएसी (इंटरनल क्वालिटी एस्योरेंस सेल) की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसके लिए इक्वल अपॉरच्यूनिटी सेल, प्लेसमेंट सेल, सेक्सुअल हरासमेंट सेल आदि की उपलब्धि की […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन विभिन्न सेल को पूछेगा कि गठन के बाद अब तक प्राप्त उपलब्धि बताएं. नैक से मूल्यांकन के लिए सोमवार को कुलपति कार्यालय में हुई आइक्यूएसी (इंटरनल क्वालिटी एस्योरेंस सेल) की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसके लिए इक्वल अपॉरच्यूनिटी सेल, प्लेसमेंट सेल, सेक्सुअल हरासमेंट सेल आदि की उपलब्धि की जानकारी रखने का निर्देश दिया गया. पहली बार मनोविज्ञान विभाग में स्ट्रेस मैनेजमेंट सेल गठन करने पर भी चर्चा हुई ताकि विद्यार्थियों को तनावमुक्त करने के लिए काउंसेलिंग की जा सके.
कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने कहा कि नैक से मूल्यांकन के लिए विवि स्तर से काफी प्रयास किया गया है. अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यो की अलग-अलग बैठक की गयी. 29 अंगीभूत कॉलेज ने एलओआइ जमा किया है. दो संबद्ध कॉलेजों ने भी एलओआइ जमा किया है. इनमें दो अंगीभूत व एक संबद्ध कॉलेज का मूल्यांकन हो चुका है. टीएनबी लॉ कॉलेज ने एसएसआर जमा कर दिया है. एसएम कॉलेज एसएसआर जमा करने की तैयारी कर रहा है. विवि भी इसके लिए प्रयासरत है. जल्द ही मूल्यांकन कराया जायेगा. सभी पीजी विभागों से इवेल्वेशन रिपोर्ट मंगायी गयी है. निर्णय लिया गया है कि इसे अपडेट करने के लिए दोबारा कर्मचारी को भेज कर करा लिया जायेगा. इसके साथ एक फॉरमेट भी विभागों को भेजा जायेगा ताकि शिक्षकों के शोध प्रकाशन की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके. जर्नल की अहमियत भी देखी जायेगी.
एकेडमिक रिफॉर्म के तहत पीजी जूलॉजी विभाग में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था और निर्णय लिया गया था कि पीजी के विभिन्न सेमेस्टर के छात्रों को इंटरनल इवेल्वेशन के अंक को नोटिस बोर्ड पर लगाया जाये. इसके अनुपालन पर विचार किया गया. हर विभागों में डिस्प्ले बोर्ड लगाया जायेगा, जिसमें नोटिस के साथ-साथ रिसर्च पब्लिकेशन को भी डिस्प्ले किया जायेगा. इससे सभी रिसर्च प्रकाशन देख सकेंगे. विवि में भी डिस्प्ले बोर्ड लगाया जायेगा. स्पोर्ट्स व कल्चरल कार्यक्रम के रेकर्ड भी रखने का निर्णय लिया गया. एसएसआर तैयार करने के लिए स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हर 15 दिन पर बुलाने का निर्देश दिया गया.
विवि के पांच साल में नेट, गेट, फैलोशिप व पीएचडी उपाधि प्राप्त छात्रों की सूची तैयार की जायेगी. पीजी बॉटनी विभाग में वेस्ट मैनेजमेंट की एक इकाई गठित करने पर चर्चा हुई. क्लीन व ग्रीन कैंपस बनाये रखने के लिए पौधरोपण पर बल दिया गया. पूर्ववर्ती छात्र संघ स्थापित करने व पंजीयन कार्य में प्रगति लाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो एके राय, प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास, रजिस्ट्रार डॉ गुलाम मुस्तफा, सीसीडीसी डॉ अरुण कुमार मिश्र, एफओ वीरेंद्र कुमार वर्मा, डीओ डॉ इकबाल अहमद, डीन डॉ एमएसएच जॉन, डॉ रुखसाना नसर, डॉ पीएन मंडन, डॉ एसएन चौधरी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement