25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीटीओ के निर्देश का पालन नहीं, विभाग ने नहीं चलाया अभियान

संवाददाता,भागलपुर स्कूल बसों से शहर में आये दिन लगने वाले जाम सहित कई नियम को लेकर 22 जून को जिला परिवहन पदाधिकारी जवाहर प्र्रसाद सिन्हा ने सभी प्राइवेट स्कूल प्रबंधन व प्राचायों के साथ बैठक कर 10 जुलाई तक कई नियम के पालन का निर्देश दिया था. कुछ स्कूलों को छोड़ बाकी स्कूलों ने निर्देश […]

संवाददाता,भागलपुर स्कूल बसों से शहर में आये दिन लगने वाले जाम सहित कई नियम को लेकर 22 जून को जिला परिवहन पदाधिकारी जवाहर प्र्रसाद सिन्हा ने सभी प्राइवेट स्कूल प्रबंधन व प्राचायों के साथ बैठक कर 10 जुलाई तक कई नियम के पालन का निर्देश दिया था. कुछ स्कूलों को छोड़ बाकी स्कूलों ने निर्देश का पालन नहीं किया और न ही बस चालक व कंडक्टर की लिखित जानकारी दी.10 जुलाई तक सभी स्कूलों को निर्देश का पालन के लिए कहा गया था. निर्देश का पालन नहीं करने पर अभियान चला कड़ी कार्रवाई की बात कही गयी थी, लेकिन परिवहन विभाग की ओर से अभियान नहीं चलाया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव के कारण अभियान नहीं चलाया गया था. कुछ स्कूलों ने निर्देश के अनुसार अपने कागजात जमा किये हैं.अभी श्रावणी मेला की तैयारी चल रही है, लेकिन इसी बीच अभियान चलाया जायेगा. स्कूलों को मिले थे दिशा निर्देश- सीट के अनुसार ही बच्चों को बैठाये -चौक -चौराहों से सौ मीटर दूर ही बस लगाये- सड़क किनारे जहां बस खड़ी कर बच्चे उतारते हैं उस जगह को चिह्नित कर उसकी लिखित जानकारी दें- कम चौड़ी वाली सड़क पर बस नहीं ले जाये-जब स्कूल में छुट्टी हो तो सभी बस को एक साथ न छोड़े-बस में पीने वाले पानी का जार रखें- बस के आगे पीछे स्कूल का नाम व मोबाइल नंबर- चालक और कंडक्टर का आइ कार्ड- एक अटेंडेंट बस में बच्चों के साथ जाना चाहिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें