22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम आदमी पार्टी की बैठक

कहलगांव. आम आदमी पार्टी की बैठक नंदलालपुर पंचायत भवन में प्रखंड संयोजक सह मीडिया प्रभारी शिवरंजन सिंह उर्फ चिंकु सिंह रघुवंशी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा को लेकर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सोमवार को अनुमंडलाधिकारी से मिलकर किसानों को उनका वाजिब हक दिलाने की मांग की […]

कहलगांव. आम आदमी पार्टी की बैठक नंदलालपुर पंचायत भवन में प्रखंड संयोजक सह मीडिया प्रभारी शिवरंजन सिंह उर्फ चिंकु सिंह रघुवंशी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा को लेकर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सोमवार को अनुमंडलाधिकारी से मिलकर किसानों को उनका वाजिब हक दिलाने की मांग की जायेगी. बैठक में पार्टी का संयोजक नंदलालपुर पंचायत का उत्तम चौधरी एवं वंशीपुर पंचायत का संयोजक बबलू कुमार दास को बनाया गया. एक सप्ताह के अंदर सभी पंचायतों के संयोजक बहाल करने का निर्णय लिया गया. बैठक का संचालन प्रखंड युवा संयोजक महेश सिंह ने किया. बैठक में गौतम सरकार, विश्वजीत कुमार, रवि पासवान, मो मिस्टर, मुन्ना साह, संजीव साह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. ऑब्जर्वर ने की निर्वाचक सूची की जांच कहलगांव. दिल्ली के रॉल ऑब्जर्वर की टीम ने प्रखंड में भागलपुर विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक सूची व अभिलेखों की जांच की. निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन की प्रक्रिया का अवलोकन करने के बाद इसमें मिली कमियों को दूर करने का निर्देश निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया. ऑब्जर्वर ने निर्देश दिया कि हर हाल में 15 जुलाई से 31 जुलाई तक निर्वाचक सूची को ठीक कर लें. उनके साथ भागलपुर जिला के उपनिर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार, एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा, भूमि सुधार उपसमाहर्ता रविरंजन कुमार गुप्ता, बीडीओ रज्जन लाल निगम, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात, सीओ राधामोहन सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें