फोटो : आशुतोषवरीय संवाददाता, भागलपुरमाछीपुर के सैयद अली के परिवार की महिलाओं ने शनिवार देर रात एसएसपी आवास पर पहुंच कर लोदीपुर पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. महिलाओं के परिजन भी साथ आये थे. एसएसपी आवास के दरबान से काफी अनुरोध किया, लेकिन दरबान ने रविवार को मिलने को कहा. इतने में तिलकामांझी थानाध्यक्ष नीरज कुमार पहुंचे. उन्हें महिलाओं ने बताया कि रात को घर के सारे पुरुष बगल के मसजिद में तराबीह की नमाज अदा करने गये हुए थे. घर में कुछ महिलाएं नमाज शुरू कर चुकी थी, तो कुछ महिलाएं वजू कर रही थी. इसी दौरान लोदीपुर पुलिस घर में घुस आयी. वजू कर रही महिला ने उनसे आने की वजह पूछा, तो पुलिस ने उन्हें धक्का दे दिया. नमाज पढ़ रही महिला ने इसका विरोध किया, तो पुलिस ने उसका बाल खींच लिया. इसके बाद सभी महिलाएं मिल कर चिल्लाने लगी. तब तक मसजिद में नमाज समाप्त हो चुका था. लोग महिलाओं की आवाज सुन दौड़ कर आये. फिर पुलिस बाहर निकली. इस दौरान जम कर हंगामा हुआ. सैयद अली ने बताया कि उनके आंगन में उनके साथ अन्य चार भाइयों तुफैल, मुस्तफा, मास्टर अहमद व मो कालो का परिवार भी रहता है. तिलकामांझी थानाध्यक्ष ने उन्हें तिलकामांझी थाना में आवेदन देने कहा.
BREAKING NEWS
लोदीपुर पुलिस पर महिला के साथ दुर्व्यवहार का आरोप
फोटो : आशुतोषवरीय संवाददाता, भागलपुरमाछीपुर के सैयद अली के परिवार की महिलाओं ने शनिवार देर रात एसएसपी आवास पर पहुंच कर लोदीपुर पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. महिलाओं के परिजन भी साथ आये थे. एसएसपी आवास के दरबान से काफी अनुरोध किया, लेकिन दरबान ने रविवार को मिलने को कहा. इतने में तिलकामांझी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement